Gold price today: रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा सोना, चांदी में भी तेज उछाल, जानिए 1 जुलाई को क्या है भाव

Gold Rate Today (गोल्ड रेट आज का) 01 जुलाई 2020 : बुधवार को सोने और चांदी की कीमत में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई। जानिए 24 कैरेट और 22 कैरेट सोना का भाव व साथ में चांदी का भाव भी।

Gold price today up rs Rs 647 silver also jumps Rs 1611
सोना और चांदी के भाव में उछाल  |  तस्वीर साभार: IANS
मुख्य बातें
  • सोना और चांदी की कीमत लगातार बढ़ती जा रही है
  • सोना का भाव ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंच गया है
  • एक्सपर्ट्स का कहना है कि इसी तरह बढ़ता रहा तो दो साल में सोना 65000 रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच जाएगा

Gold price today, 01 July 2020 : दुनिया में बढ़ते कोरोना वायरस मामलों और आर्थिक अनिश्चितता के बीच सोना का भाव बुधवार (01 जुलाई) को ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंच गया। निवेशकों के लिए सोना सबसे सुरक्षित संपत्ति है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार सोना बुधवार को 647 रुपए से बढ़कर 49,908 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। पिछले कारोबार में इसकी कीमत 49,261 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी। चांदी भी 1611 रुपए उछलकर 51,870 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई। मंगलवार को यह 50,259 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,788 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस और चांदी 18.34 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था। एचडीएफसी सिक्योरिटीज सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा कि दिल्ली में 24 कैरेट सोने के लिए सोने की कीमतों में 647 रुपए की भारी बढ़ोतरी दर्ज की गई, जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने की कीमतों में वृद्धि को दर्शाती है।' एक्सपर्ट्स का कहना है कि दिवाली तक घरेलू वायदा भाव 52,000 रुपए प्रति 10 ग्राम को छू सकता है। एक्सपर्ट्स का अनुमान है कि मौजूदा रुझान के साथ बढ़ता रहा तो दो साल में सोना 65,000 रुपए प्रति 10 ग्राम के ऐतिहासिक स्तर तक पहुंच सकता है। 24 कैरेट के अलावा 22 कैरेट वाले सोने की कीमत में भी बुधवार को बढ़ोतरी हुई है।  

24 कैरेट, 22 कैरेट Gold का भाव

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट  (ibjarates.com) के मुताबिक आज (01 जुलाई) सोने की कीमत में 327 रुपए की बढ़ोतरी हुई है। इसके बाद बुधवार को बाजार बंद होने तक सोने का भाव 48886 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। जबकि चांदी के भाव में 1055 रुपए की वृद्धि हुई। अब चांदी की कीमत बाजार बंद होने तक 49655 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई। बुधवार (01 जुलाई) को 24 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने का भाव 48890 रुपए रहा जबकि 22 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने का भाव 44780 रुपए रहा।

सोना वायदा कीमतों में तेजी

मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा कारोबार में बुधवार को सोना की कीमत 153 रुपए की तेजी के साथ 48,915 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई। एमसीएक्स में सोने के अगस्त माह में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 153 रुपए अथवा 0.31% की तेजी के साथ 48,915 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई जिसमें 13,883 लॉट के लिए कारोबार हुआ। बाजार एक्सपर्ट्स ने कहा कि कारोबारियों की ताजा लिवाली से सोना वायदा कीमतों में तेजी आई। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना भाव 0.32% बढ़कर 1,806.30 डॉलर प्रति औंस हो गया।

चांदी वायदा कीमतों में तेजी

मजबूत हाजिर मांग और वैश्विक संकेतों के कारण वायदा कारोबार में बुधवार को चांदी की कीमत 98 रुपए की तेजी के साथ 49,749 रुपए प्रति किग्रा हो गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के जुलाई महीने में डिलीवरी वाले कॉन्ट्रैक्ट की कीमत 98 रुपए या 0.2% की तेजी के साथ 49,749 रुपए प्रति किग्रा हो गई जिसमें 702 लॉट के लिए कारोबार हुआ। बाजार एक्सपर्ट्स ने कहा कि घरेलू बाजार में तेजी के रुख के कारण कारोबारियों की ताजा लिवाली बढ़ने से चांदी वायदा कीमतों में तेजी आई। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर, न्यूयॉर्क में, चांदी की कीमत 0.74% की तेजी के साथ 18.77 डॉलर प्रति औंस हो गई।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर