Gold Price Today 21 June 2021: सोना और चांदी के दाम में फिर हुई बढोतरी, जानिए 14 से 24 कैरेट का ताजा भाव

Gold Rate Today (सोना का ताजा भाव) 21 जून 2021 : सोने और चांदी की कीमतों में फिर बढ़ोतरी हुई। यहां आप 14 से 24 कैरेट का ताजा भाव जान सकते हैं।

Gold Price Today update silver rate on 21 June 2021
सोाना और चांदी में गिरावट (तस्वीर-istock) 
मुख्य बातें
  • सोने में तीन दिनों में 1900 रुपए की गिरावट हुई।
  • एमसीएक्स पर सोना गिरकर 46,719 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गई।
  • चांदी भी गिरकर 66,804 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई।

Gold/Silver Rate Today 21 June 2021 : सोने और चांदी के दाम फिर बढ़ोतरी हुई। सोमवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 250 रुपए मजबूत हो कर 46,277 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 46,027 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। इसी तरह चांदी भी 258 रुपए बढ़कर 66,842 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 66,584 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। वायदा बाजार में भी सोने और चांदी कीमतों में बढ़ोतरी हुई। उधर अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना बढ़त के साथ 1,782 डॉलर प्रति औंस और चांदी भी मामूली लाभ के साथ 26.05 डॉलर प्रति औंस पर थी।

हालांकि इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक सोने की कीमत में 105 रुपए की गिरावट हुई। जबकि चांदी की कीमत में 765 रुपए की गिरावट हुई। अब 24 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने का भाव 47160 रुपए है जबकि 22 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने का भाव 43200 रुपए है। नीचे शुद्धता के आधार पर 14 से लेकर 24 कैरेट सोने का ताजा भाव जानिए।  

धातु शुद्धता कीमत प्रति 10 ग्राम
सोना 999(24 कैरेट) 47161 रुपए
सोना 995(23 कैरेट) 46972 रुपए
सोना 916(22 कैरेट) 43199 रुपए
सोना 750(18 कैरेट) 35371 रुपए
सोना 585(14 कैरेट) 27589 रुपए
चांदी 999 67922 रुपए किलो

सोना वायदा कीमतों में तेजी

मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे स्थानीय वायदा बाजार में सोमवार को सोने का भाव 272 रुपए की तेजी के साथ 47,000 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अगस्त महीने की डिलिवरी के लिए सोने की कीमत 272 रुपये यानी 0.58 प्रतिशत की तेजी के साथ 47,000 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। इसमें 11,024 लॉट के लिये कारोबार हुआ। बाजार एक्सपर्ट्स ने कहा कि कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करने से सोना वायदा कीमतों में तेजी आई। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर न्यूयॉर्क में सोने की कीमत 0.74% की तेजी के साथ 1,782.10 डॉलर प्रति औंस हो गई।

चांदी वायदा कीमतों में तेजी

हाजिर बाजार में मजबूती के रुख के बीच सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा कारोबार में सोमवार को चांदी की कीमत 0.43 प्रतिशत की तेजी के साथ 67,890 रुपए प्रति किलो हो गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के जुलाई डिलीवरी वाले वायदा कॉन्ट्रैक्ट का भाव 292 रुपए यानी 0.43% की तेजी के साथ 67,890 रुपए प्रति किलो हो गया। इस वायदा कॉन्ट्रैक्ट में 10,194 लॉट के लिए सौदे किए गए। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर, न्यूयॉर्क में चांदी का भाव 0.49% की तेजी के साथ 26.10 डॉलर प्रति औंस हो गया।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटी) तपन पटेल ने कहा कि पिछले 15 महीने में सबसे खराब साप्ताहिक गिरावट दर्ज करने के बाद सोमवार को सोने की कीमतों में सुधार देखा गया। डॉलर में मजबूती के बावजूद अमेरिकी ट्रेजरी प्रतिफल में गिरावट से सोने की कीमतों को समर्थन मिला। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज में कमोडिटी रिसर्च के उपाध्यक्ष नवनीत दमानी ने कहा कि सोने की कीमतों में 6% की गिरावट के बाद इसमें उछाल देखा गया।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर