Gold prices today, 09 June 2020 : लगातार गिरावट के बाद संभला सोना, चांदी भी चमकी, जानिए आज क्या है भाव

Gold Rate Today: लगातार गिरावट के बाद सोने की कीमत में बढ़ोतरी हुई है। चांदी में भी चमक आई है। जानिए आज सोना और चांदी का भाव क्या है। 

Gold prices today up Silver Rate also jumps
सोना और चांदी के भाव में उछाल 
मुख्य बातें
  • लगातार गिरावट के बाद सोने की कीमत में बढ़ोतरी हुई है
  • चांदी की कीमत में भी उछाल देखने को मिला
  • अंतररष्ट्रीय बाजार में भी सोने के दाम में बढ़ोतरी हुई है

Gold Price Today, 09 June 2020: अन लॉकडाउन -1 में धीरे-धीरे बाजार में रौनक लौट रही है। सोने और चांदी के भाव में चमक देखने को मिली है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक, मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोना 402 रुपए बढ़कर 47,235 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमतें बढ़ने से दाम तेजी आई। पिछले कारोबार में पीली धातु 46,833 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी। चांदी की भी मांग में वृद्धि होने से कीमत 893 रुपए बढ़कर 49,344 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई। सोमवार को कीमत 48,451 रुपए  प्रति किलोग्राम थी। अंतररष्ट्रीय बाजार में, सोना लाभ के साथ 1,705 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था, जबकि चांदी 17.63 डॉलर प्रति औंस पर फ्लैट बोली लगा रही थी।

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबकि सोने में मंगलवार को 365 रुपए की बढ़ोतरी हुई है जबकि चांदी की कीमत में 105 रुपए की कमी आई है। मंगलवार को 10 ग्राम सोने की कीमत 46844 है और एक किलो चांदी की कीमत 47695 रुपए हैं। मंगलवार को 24 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने का भाव 46840 रुपए है। 22 कैरेट सोने 10 ग्राम सोने का भाव 42910 रुपए है। सोमवार को 24 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने की कीमत 46480 रुपए थी और 22 कैरेट वाले सोने की कीमत 42580 रुपए थी। वहीं चांदी की कीमत 47800 रुपए प्रति किलोग्राम थी।

सोना की वायदा कीमतों में तेजी

मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा कारोबार में मंगलवार को सोने का भाव 142 रुपए की तेजी के साथ 46,243 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। एमसीएक्स पर सोने के अगस्त माह में डिलिवरी वाले कॉन्ट्रैक्ट की कीमत 142 रुपए या 0.31% के सुधार के साथ 46,243 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई जिसमें 13,592 लॉट के लिए कारोबार हुआ। सोने के अक्टूबर माह में डिलिवरी वाले कॉन्ट्रैक्ट की कीमत 94 रुपए या 0.2% के सुधार के साथ 46,374 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई जिसमें 5,457 लॉट के लिए कारोबार हुआ। बाजार एक्सपर्ट ने कहा कि कारोबारियों की ताजा लिवाली से मुख्यत: सोना वायदा कीमतों में तेजी आई। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना भाव 0.14% चढ़कर 1,707.50 डॉलर प्रति औंस हो गया।

चांदी की वायदा कीमतों में तेजी

मजबूत हाजिर मांग की वजह से कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे वायदा कारोबार में मंगलवार को चांदी की कीमत 0.11% की तेजी के साथ 48,240 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई। एमसीएक्स में जुलाई डिलीवरी वाले कॉन्ट्रैक्ट की कीमत 55 रुपए अथवा 0.11% की तेजी के साथ 48,240 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई जिसमें 11,243 लॉट के लिए कारोबार हुआ। इसी प्रकार, सितंबर माह में डिलीवरी वाले कॉन्ट्रैक्ट की कीमत 37 रुपए अथवा 0.08% की तेजी के साथ 49,030 रुपए प्रति किग्रा हो गई जिसमें 1,396 लॉट के लिए कारोबार हुआ। हालांकि, अंतरराष्ट्रीय बाजार न्यूयॉर्क में चांदी की कीमत 0.24% की गिरावट के साथ 17.85 डॉलर प्रति औंस रह गई।


 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर