Gold Rate Today, 29 November 2019: सोने की कीमत में हुआ बदलाव, चांदी भी चमकी, जानिए क्या है रेट

बिजनेस
Updated Nov 29, 2019 | 16:41 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

Gold Rate/Price Today (गोल्ड रेट टुडे) 29 November 2019: अमेरिका द्वारा हॉन्गकॉन्ग को लेकर पास किए गए बिल और रुपया में गिरावट के कारण सोने के भाव में तेजी आई है।

Gold Rate Today, 29 November 2019
सोने की कीमत में हुआ बदलाव, चांदी भी चमकी, जानिए क्या है रेट  |  तस्वीर साभार: BCCL

नई दिल्ली: सकारात्मक वैश्विक संकेत और रुपये में आई गिरावट के कारण शुक्रवार को सोने के भाव में तेजी आई है। शुक्रवार को सोना 143 रुपये की तेजी के साथ 38,695 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया। इसकी जानकारी एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने दी है। पिछले कारोबारी दिन को सोने के भाव मामूली गिरावट के साथ 38,552 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था। 

चांदी के भाव में भी तेजी आई है। चांदी का भाव 108 रुपये की बढ़त के साथ 45,375 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया, जो गुरुवार को 45,267 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर था। 

एचडीएफसी सिक्युरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, 'रुपये में आई गिरावट और अमेरिका चीन ट्रेड स्टैंड ऑफ के कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत में आई सकारत्मकता के साथ 24 कैरेट सोने का हाजिर भाव में 143 रुपये की बढ़त आई है। दिन के कारोबार में रुपया डॉलर के मुकाबले 25 पैसे की कमजोरी पर रहा।'

भारतीय रुपया शुरुआती कारोबार में 11 पैसे गिरकर 71.73 रुपये प्रति डॉलर के स्तर पर आ गया। निवेशकों को जीडीपी आंकड़ों की प्रतीक्षा के साथ ही अमेरिका और चीन के बीच व्यापार मोर्चे पर स्थिति स्पष्ट होने की भी प्रतीक्षा है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव 1458 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर रहा, जबकि चांदी का भाव मामूली तेजी के साथ 16.92 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर रहा। तपन ने बताया, 'अमेरिका द्वारा हॉन्गकॉन्ग प्रदर्शनकारियों को लेकर पास किए गए बिल के कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के भाव में तेजी रही।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर