Gold : 2020 में सोना 2020 डॉलर प्रति औंस को तोड़कर रचेगा इतिहास!

बिजनेस
आईएएनएस
Updated Jul 28, 2020 | 19:49 IST

अंतरराष्ट्रीय बाजार में आई तेजी से उत्साहित सोना घरेलू बाजार में भी लगातार नया रिकॉर्ड बना रहा है और चांदी के दाम में भी जबरदस्त उछाल आई है।

Gold rate to break $ 2020 an ounce in 2020 !
सोना रचेगा इतिहास 
मुख्य बातें
  • कोरोना संकट काल में बहुमूल्य धातुओं के प्रति निवेशकों का रुझान बना हुआ
  • जिससे इस मनोवैज्ञानिक स्तर के टूटने की संभावना बनी हुई है
  • बाजार विश्लेषक बताते हैं कि 2020 में सोना 2020 डॉलर प्रति औंस के स्तर को तोड़ इतिहास रच सकता है

Gold will create history: अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1981 डॉलर प्रति औंस के ऊपर चला गया है और 2000 डॉलर प्रति औंस के काफी करीब है। कोरोना संकट काल में बहुमूल्य धातुओं के प्रति निवेशकों का रुझान बना हुआ है जिससे इस मनोवैज्ञानिक स्तर के टूटने की संभावना बनी हुई है। हालांकि बाजार विश्लेषक बताते हैं कि 2020 में सोना 2020 डॉलर प्रति औंस के स्तर को तोड़ इतिहास रच सकता है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में आई तेजी से उत्साहित सोना घरेलू बाजार में भी लगातार नया रिकॉर्ड बना रहा है और चांदी के दाम में भी जबरदस्त उछाल आई है।

देश के सबसे बड़े वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सुबह 10.18 बजे चांदी के सितंबर कॉन्ट्रैक्ट में पिछले सत्र से 919 रुपए यानी 1.40% की तेजी के साथ 66,447 रुपS प्रति किलो पर कारोबार चल रहा था जबकि इससे पहले चांदी का भाव एमसीएक्स पर कारोबार के दौरान 67,560 रुपए प्रति किलो तक उछला। कोरोना काल में 18 मार्च को चांदी का भाव एमसएक्स पर 33,580 रुपए प्रति किलो तक टूटा था जिसके बाद कीमतों में तकरीबन दोगुनी से ज्यादा की उछाल आई है।

जेम एंड ज्वेलरी ट्रेड काउंसिल ऑफ इंडिया के प्रेसीडेंट शांतिभाई पटेल ने आईएएनएस को बताया कि इस बार चांदी में आई तेजी से इसकी जेवराती मांग जबरदस्त बनी रह सकती है, इसलिए पिछले रिकॉर्ड स्तर को चांदी छू सकती है। उन्होंने बताया कि उंचे भाव पर भी सोने की मांग बनी हुई है क्योंकि सोना मुसीबत की घड़ी में काम आता है। बता दें कि चांदी का भाव एमसीएक्स पर 25 अप्रैल 2011 को रिकॉर्ड 73,600 रुपए प्रति किलो तक उछला था जबकि हाजिर बाजार में चांदी का भाव 2011 में 77,000 रुपये प्रति किलो तक उछला था।

एमसीएक्स पर सोने के अगस्त वायदा अनुबंध में पिछले सत्र की क्लोजिंग से 185 रुपये यानी 0.36% की तेजी के साथ 52,286 रुपए प्रति 10 ग्राम पर कारोबार चल रहा था जबकि इससे पहले सोने का भाव 52,435 रुपए प्रति 10 ग्राम तक उछला जोकि अब तक का रिकॉर्ड स्तर है। सोने का भाव 16 मार्च 2020 को 38,400 रुपए प्रति 10 ग्राम था जिसके बाद सोने में 36.54% की तेजी आई है।

एंजेल ब्रोकिंग के डिप्टी वाइस प्रेसीडेंट अनुज गुप्ता कहते हैं कि अमेरिकी करेंसी डॉलर में कमजोरी को देखते हुए सोना वैश्विक बाजार में 2000 डॉलर प्रति औंस के मनोवैज्ञानिक स्तर को तोड़कर इतिहास रच सकता है। अनुज गुप्ता बताते हैं कि दिवाली तक एमसीएक्स पर सोना 54,500 रुपए प्रति 10 ग्राम के करीब रह सकता है। निवेश के सुरक्षित साधन के तौर पर सोने के प्रति निवेशकों का रुझान बना हुआ है जिसके चलते सोना अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगातार नया रिकॉर्ड बना हुआ है और चांदी में भी लगातार तेजी का रुख बना हुंआ है।

बाजार विश्लेषक बताते हैं कि कोरोनावायरस संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के चलते चांदी की खनन बाधित होने और दुनिया के विभिन्न देशों में औद्योगिक गतिविधियां पटरी पर लौटने से चांदी की औद्योगिक मांग बढ़ने की उम्मीदों से इसकी कीमतों में लगातार तेजी का रुख बना हुआ है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चांदी की कीमत 18 मार्च को 12 डॉलर प्रति औंस से भी नीचे गिर गई थी जबकि मंगलवार को चांदी कॉमेक्स पर 26 डॉलर प्रति औंस से उपर तक उछली।

अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार कॉमेक्स पर सोने के अगस्त वायदा अनुबंध में मंगलवार को पिछले सत्र से 5.10 डॉलर यानी 0.26 फीसदी की तेजी के साथ 1936.10 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार चल रहा था जबकि इससे पहले सोने का भाव 1974.40 डॉलर प्रति औंस तक उछला जोकि कॉमेक्स पर सोने के वायदा भाव का एक नया रिकॉर्ड है। वहीं, सोने का हाजिर भाव वैश्विक बाजार में 1981.13 डॉलर प्रति औंस तक उछला जोकि एक नया रिकॉर्ड है।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर