Gold-Silver Rate Today, 12 Jan 2022: आज सोना-चांदी सस्ता हुआ या महंगा? चेक कर लें रेट

बिजनेस
डिंपल अलावाधी
Updated Jan 12, 2022 | 11:02 IST

Gold and Silver Rate Today (आज का सोने-चांदी का भाव), 12 January 2022: सोने की हाजिर कीमत एक हफ्ते से अधिक समय से 48,000 रुपये के नीचे बना हुआ है। चांदी में दो सत्रों में तेजी से सुधार आया है।

Gold and Silver Rate Today
Gold and Silver Rate Today: आज सोना-चांदी सस्ता हुआ या महंगा? चेक कर लें रेट  |  तस्वीर साभार: BCCL
मुख्य बातें
  • एमसीएक्स पर सोना वायदा 15 रुपये गिरकर 47,674 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया।
  • चांदी वायदा 63 रुपये की गिरावट के साथ 61,040 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई।
  • वैश्विक बाजारों में हाजिर सोना 1,819.51 डॉलर प्रति औंस हो गया।

Gold and Silver Rate Today, 12 January 2022: आज बुधवार को सोने की कीमतें (Gold Rate) सपाट स्तर पर कारोबार कर रही हैं। व्यापारियों का ध्यान अमेरिकी मुद्रास्फीति के आंकड़ों पर केंद्रित है। एमसीएक्स पर सोना वायदा 0.03 फीसदी या 15 रुपये की गिरावट के साथ 47,674 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। चांदी वायदा 0.10 फीसदी या 63 रुपये की गिरावट (silver rate today) के साथ 61,040 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई।

कीमतों में बना रहेगा उतार-चढ़ाव 
शेयरइंडिया के उपाध्यक्ष और हेड ऑफ रिसर्च रवि सिंह को उम्मीद है कि अमेरिकी मुद्रास्फीति के आंकड़ों से पहले सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव बना रहेगा। उन्होंने कहा, 'दरों में बढ़ोतरी की उम्मीद से सोने की रैली पर रोक लग सकती है।' सोने को उच्च मुद्रास्फीति के खिलाफ बचाव माना जाता है, लेकिन धातु अमेरिकी ब्याज दरों में बढ़ोतरी के प्रति संवेदनशील है।

Sovereign Gold Bond Scheme: सरकार ने दिया सस्ता सोना खरीदने का मौका, जानें रेट और तमाम फायदे

इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, हाजिर बाजार में मंगलवार को उच्चतम शुद्धता वाला सोना 47,705 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिका, जबकि चांदी की कीमत 60,440 रुपये प्रति किलोग्राम थी। सोने का हाजिर भाव एक सप्ताह से अधिक समय से 48,000 रुपये के नीचे बना हुआ है, जबकि चांदी ने पिछले दो सत्रों में तेजी से सुधार किया है।

सोने में निवेश के कई विकल्प मौजूद, जानें इनपर कितना लगता है टैक्स

वैश्विक बाजारों में इतनी रही कीमत
वैश्विक बाजारों में हाजिर सोना थोड़ा बदलकर 1,819.51 डॉलर प्रति औंस हो गया। अमेरिकी सोना वायदा 0.1 फीसदी की तेजी के साथ 1,819.80 डॉलर पर बंद हुआ। हाजिर चांदी 0.1 फीसदी गिरकर 22.73 डॉलर प्रति औंस, प्लैटिनम 0.4 फीसदी गिरकर 967.43 डॉलर और पैलेडियम 1,920.67 डॉलर पर सपाट रहा।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर