Personal income tax refund : कोरोना वायरस महामारी के दौरान ना सिर्फ सरकार ने लोगों की मदद की बल्कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट भी इस संकट की घड़ी में टैक्सपेयर्स की मदद के लिए आगे आया। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने 08 अप्रैल से 30 जून के दौरान 20 लाख से अधिक टैक्सपेयर्स को 62,361 करोड़ रुपए का टैक्स रिफंड जारी किया। इसमें 19.07 लाख टैक्सपेयर्स को 23,453.57 करोड़ रुपए का व्यक्तिगत इनकम टैक्स (पीआईटी) रिफंड जारी किया गया। वहीं इस अवधि में 1.36 लाख कॉरपोरेट टैक्सपेयर्स को 38,908.37 करोड़ रुपए का रिफंड जारी किया गया।
शुक्रवार को एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि 08 अप्रैल से 30 जून तक इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने प्रति मिनट 76 मामलों में रिफंड जारी किया। इस अवधि में 56 कार्यदिवसों में केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने 20.44 लाख से अधिक मामलों में 62,361 करोड़ रुपए का टैक्स रिफंड जारी किया। बयान में कहा गया कि यह रिफंड सीधे टैक्सपेयर्स के बैंक अकाउंट्स में जमा कराया गया। किसी भी टैक्सपेयर को रिफंड जारी करने का आग्रह नहीं करना पड़ा।
सीबीडीटी ने टैक्सपेयर्स से कहा है कि वे विभाग की ओर से भेजे गए ई-मेल का जवाब तुरंत दें जिससें उनके मामलों में टैक्स रिफंड तेजी से जारी किया जा सके। नकम टैक्स डिपार्टमेंट की ओर से भेजे गए ई-मेल में टैक्सपेयर्स से उनकी बकाया मांग, उनके बैंक अकाउंट और रिफंड में किसी तरह के अंतर के बारे में जानकारी मांगी जाती है। विभाग ने 08 अप्रैल को कहा था कि कोविड-19 संकट के मद्देनजर उसने 5,00,000 रुपए तक के इनकम टैक्स रिफंड तत्काल जारी करने का फैसला किया है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।