सरकार ने सभी मंत्रालयों से कहा- Air India का बकाया तुरंत चुकाएं, अब से केवल नकद में खरीदें टिकट

बिजनेस
भाषा
Updated Oct 27, 2021 | 22:53 IST

सरकार ने सभी मंत्रालयों और विभागों से कहा कि एयर इंडिया का बकाया तुरंत चुकाएं। साथ ही कहा कि केवल नकद में टिकट खरीदें।

Government asked all ministries to clear Air India dues immediately, buy tickets only in cash from now on
एयर इंडिया   |  तस्वीर साभार: BCCL
मुख्य बातें
  • एयर इंडिया ने हवाई टिकटों के लिए लोन सुविधाएं बंद कर दी हैं।
  • सभी मंत्रालयों/विभागों को एयर इंडिया का बकाया तुरंत चुकाने का निर्देश दिया गया है।
  • अगले निर्देश तक एयर इंडिया से हवाई टिकट नकद में खरीदें।

नई दिल्ली : सरकार ने बुधवार को सभी मंत्रालयों और विभागों से कर्ज में डूबी एयर इंडिया का बकाया तुरंत चुकाने और अब से केवल नकद में टिकट खरीदने को कहा। सरकार ने इस महीने की शुरुआत में एयर इंडिया को टाटा समूह की होल्डिंग कंपनी टैलेस प्राइवेट लिमिटेड को 18,000 करोड़ रुपये में बेचने का फैसला किया है।

वित्त मंत्रालय के तहत व्यय विभाग ने 2009 के एक आदेश में कहा था कि एलटीसी सहित हवाई यात्रा (घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों) के मामलों में, जहां भारत सरकार हवाई मार्ग की लागत वहन करती है, अधिकारी केवल एयर इंडिया से यात्रा कर सकते हैं। व्यय विभाग ने कहा कि एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस के विनिवेश की प्रक्रिया जारी है, और एयरलाइन ने हवाई टिकटों के लिए लोन सुविधाएं बंद कर दी हैं।

विभाग ने एक कार्यालय ज्ञापन में कहा कि इसलिए, सभी मंत्रालयों/विभागों को एयर इंडिया का बकाया तुरंत चुकाने का निर्देश दिया जाता है। अगले निर्देश तक एयर इंडिया से हवाई टिकट नकद में खरीदें।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर