GST Collection: भर गया सरकार का खजाना, जुलाई में शानदार रहा GST कलेक्शन

बिजनेस
डिंपल अलावाधी
Updated Aug 01, 2022 | 13:05 IST

GST collection: सरकारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले महीने यानी जुलाई 2022 में जीएसटी सेस 11,000 करोड़ रुपये से कम होकर 10,900 करोड़ रुपये हो गया।

GST collection in July 2022 increased 28 percent
सरकार की बढ़ी कमाई, जुलाई में शानदार रहा GST कलेक्शन (Pic: iStock) 
मुख्य बातें
  • चालू वित्त वर्ष 2022-23 की बात करें, तो अप्रैल 2022 में जीएसटी कलेक्शन 1,67,540 करोड़ रुपये था।
  • मई में यह 1,40,885 करोड़ रुपये और जून में 1,44,616 करोड़ रुपये रहा।
  • जुलाई में जीएसटी कलेक्शन का आंकड़ा 1,48,995 करोड़ रहा।

नई दिल्ली। सरकार ने जुलाई 2022 महीने के माल और सेवा कर (GST) कलेक्शन के आंकड़े जारी कर दिए हैं। पिछले महीने सरकार का खजाना और बढ़ गया। जीएसटी कलेक्शन (GST collection) 28 फीसदी बढ़कर 1.49 लाख करोड़ रुपये हो गया। जुलाई में सीजीएसटी (CGST) कलेक्शन 25,300 करोड़ रुपये से बढ़कर 25,800 करोड़ रुपये हो गया। एसजीएसटी (SGST) कलेक्शन 32,400 करोड़ रुपये से 32,800 करोड़ रुपये और आईजीएसटी (IGST) कलेक्शन 75,900 करोड़ रुपये से बढ़कर 79,500 करोड़ रुपये हो गया।

क्यों बढ़ा जीएसटी कलेक्शन?
आर्थिक सुधार के साथ- साथ टैक्स चोरी पर अंकुश लगाने के उपायों की वजह से जुलाई में जीएसटी संग्रह बढ़ा है। जुलाई 2021 में माल और सेवा कर संग्रह 1,16,393 करोड़ रुपये था। इस संदर्भ में मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि कि जुलाई 2017 में जीएसटी लागू होने के बाद से इस साल जुलाई में संग्रह दूसरा सबसे अधिक है। अप्रैल 2022 में जीएसटी संग्रह 1.68 लाख करोड़ रुपये के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया था।

सरकार ने किया स्पष्ट, 25 किलो से ऊपर की है आटा, चावल, दाल की बोरी, तो नहीं लगेगा GST

पांच महीनों से 1.4 लाख करोड़ से ज्यादा है जीएसटी राजस्व
जुलाई के दौरान, माल के आयात से राजस्व 48 फीसदी ज्यादा था और घरेलू लेनदेन (सर्विस के आयात सहित) से राजस्व पिछले वर्ष के इसी महीने की तुलना में 22 फीसदी अधिक था। लगातार पांच महीनों से मासिक जीएसटी राजस्व 1.4 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है, जो वृद्धि को दर्शाता है।

GST: राहुल गांधी ने केंद्र को कहा वसूली सरकार, तो वित्त मंत्री ने ट्वीट कर बताई सच्चाई

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर