GST collection : जीएसटी संग्रह अप्रैल, मई, जून की तिमाही में 59% घटा 

बिजनेस
भाषा
Updated Jul 01, 2020 | 19:30 IST

GST collection decline : चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) के दौरान वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) 59% की गिरावट हुई।  जिसके कारण आर्थिक गतिविधियां प्रभावित हुई हैं।

GST collection reduced by 59% in April, May, June 2020 first quarter
पहली तिमाही में जीएसटी संग्रह घटा  |  तस्वीर साभार: BCCL
मुख्य बातें
  • जून में जीएसटी से 90917 करोड़ रुपए एकत्र किए गए
  • मई में 62,009 करोड़ रुपए एकत्र किए गए
  • अप्रैल में 32,294 करोड़ रुपए जीएसटी एकत्र किए गए

नई दिल्ली : सरकार ने जून में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) से 90,917 करोड़ रुपए एकत्र किए। ये आंकड़ा मई में 62,009 करोड़ रुपए और अप्रैल में 32,294 करोड़ रुपए था। पिछले वर्ष की तुलना में जून 2020 में जीएसटी संग्रह 09 प्रतिशत कम था, जबकि इसमें मई के दौरान 62% और अप्रैल के दौरान 28% गिरावट हुई थी। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) के दौरान जीएसटी संग्रह में 59% की गिरावट हुई। कोविड-19 महामारी के चलते लागू लॉकडाउन के कारण ऐसा हुआ, जिसके कारण आर्थिक गतिविधियां प्रभावित हुई हैं।

एक आधिकारिक बयान के मुताबिक जून, 2020 में एकत्र सकल जीएसटी राजस्व 90,917 करोड़ रुपए रहा, जिसमें सीजीएसटी 18,980 करोड़ रुपए, एसजीएसटी 23,970 करोड़ रुपए, आईजीएसटी 40,302 करोड़ रुपए (माल के आयात पर जमा किए गए 15,709 करोड़ रुपए सहित) और उपकर 7,665 करोड़ रुपए हैं।

सरकार ने वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) रिटर्न दाखिल करने की समयसीमा में राहत दी है। जून 2020 के दौरान अप्रैल, मार्च और यहां तक कि फरवरी के रिटर्न भी दाखिल किए गए। वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि कोविड-19 महामारी के कारण चालू वित्त वर्ष में राजस्व प्रभावित हुआ। इसके अलावा सरकार द्वारा महामारी के कारण रिटर्न फाइल करने और करों के भुगतान में राहत देने से भी टैक्स संग्रह कम रहा है। हालांकि, पिछले तीन महीने के आंकड़े क्रमिक रूप से जीएसटी राजस्व में सुधार को दिखा रहे हैं।

बयान के मुताबिक जून में पंजाब, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, बिहार, असम, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक जैसे राज्यों के टैक्स संग्रह में बढ़ोतरी देखी गई। इसके अलावा पूर्वोत्तर राज्यों जैसे सिक्किम, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश में भी इस महीने के दौरान राजस्व में वृद्धि देखी गई।

ईवाई टैक्स के पार्टनर अभिषेक जैन ने कहा कि जीएसटी संग्रह में पहली तिमाही के दौरान साफ तौर पर गिरावट देखने को मिली है, लेकिन जून में सुधार के संकेत देखने को मिले हैं। उन्होंने कहा कि राजस्व में कमी और इसके साथ राज्यों के राजस्व में गिरावट के चलते केंद्र का दायित्व है कि वह राज्यों को क्षतिपूर्ति करे, जो एक चिंता का विषय है।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर