नई दिल्ली। सरकार की ओर से अगस्त 2022 महीने के माल और सेवा कर (GST) कलेक्शन के आंकड़े जारी हो चुके हैं। पिछले महीने सरकार का खजाना और भी बढ़ गया है। साल 2021 में इसी महीने के मुकाबले जीएसटी कलेक्शन (GST collection) 28 फीसदी बढ़ा है। अगस्त 2022 में जीएसटी संग्रह बढ़कर 1.43 लाख करोड़ रुपये हो गया। इससे पिछले महीने यानी जुलाई 2022 में भी सरकार का माल और सेवा कर संग्रह बढ़ा था। लगातार छह महीनों से मासिक जीएसटी राजस्व 1.4 लाख करोड़ रुपये से अधिक है।
अगस्त में सकल जीएसटी राजस्व में से सीजीएसटी (CGST) कलेक्शन 24,710 करोड़ रुपये हो गया। एसजीएसटी (SGST) कलेक्शन 30,951 करोड़ रुपये हो गया और आईजीएसटी (IGST) कलेक्शन 77,782 करोड़ रुपये (माल के आयात पर एकत्रित 42,067 करोड़ रुपये सहित) पर आ गया। अगस्त में माल के आयात पर एकत्रित 1,018 करोड़ रुपये सहित उपकर 10,168 करोड़ रुपये रहा। नियमित निपटान के बाद अगस्त 2022 के महीने में केंद्र और राज्यों का कुल राजस्व सीजीएसटी के लिए 54,234 करोड़ रुपये और एसजीएसटी के लिए 56,070 करोड़ रुपये है।
LPG Cylinder Prices: सस्ता हो गया कमर्शियल सिलेंडर, जानिए आपके शहर में कितना है रेट
पिछले साल के इसी महीने में राजस्व 1,12,020 करोड़ रुपये था। महीने के दौरान, माल के आयात से राजस्व 57 फीसदी अधिक रहा और घरेलू लेनदेन (सर्विस के आयात सहित) से राजस्व पिछले साल के इसी महीने से 19 फीसदी अधिक है। जीएसटी राजस्व के बेहतर आंकड़े यह सुनिश्चित करते हैं कि बेहतर अनुपालन के लिए जीएसटी परिषद द्वारा उठाए गए विभिन्न उपायों का प्रभाव स्पष्ट है।
बड़ा बदलाव: डीजल के निर्यात पर बढ़ा टैक्स, ATF और कच्चे तेल पर भी हुआ अहम फैसला
Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।