GST Return : शून्य देनदारी होने पर SMS के जरिये भर सकते हैं रिटर्न

बिजनेस
भाषा
Updated Oct 27, 2020 | 11:22 IST

जीएसटी नेटवर्क (जीएसटीएन) ने सोमवार को कहा कि एकमुश्त टैक्स योजना अपनाने वाले शून्य देनदारी होने पर एसएमएस से भी रिटर्न भर सकते हैं।

GST : Taxpayers can fill returns through SMS if there is zero liability
जीएसटी रिटर्न  |  तस्वीर साभार: Getty
मुख्य बातें
  • एकमुश्त टैक्स योजना अपनाने वाले एसएमएस से भी रिटर्न भर सकते हैं
  • कुल 17.11 लाख टैक्सपेयर्स एकमुक्त योजना के अंतर्गत पंजीकृत हैं
  • 3.5 लाख टैक्सपेयर्स शून्य रिटर्न फाइल करते हैं

नई दिल्ली : जीएसटी नेटवर्क (जीएसटीएन) ने सोमवार को कहा कि उसने एकमुश्त कर योजना (कंपोजिशन स्कीम) अपनाने वाले करदाताओं के लिए शून्य देनदारी होने पर एसएमएस के जरिये तिमाही रिटर्न भरने की व्यवस्था शुरू की है। कुल 17.11 लाख करदाता एकमुक्त योजना के अंतर्गत पंजीकृत हैं। इसमें से करीब 20 प्रतिशत या 3.5 लाख करदाता वैसे हैं, जो शून्य रिटर्न फाइल करते हैं।

माल एवं सेवा कर नेटवर्क (जीएसटीएन) ने एक बयान में कहा कि इसके तहत एकमुश्त योजना अपनाने वाले करदाता बिना जीएसटी पोर्टल पर ‘लॉगइन’ किये एसएमएसम के जरिए जीएसटी सीएमपी-08 फॉर्म में शून्य ब्योरा भर सकते हैं। सीएमपी-08 स्व-आकलन कर का तिमाही ब्योरा है जिसे एकमुश्क योजना अपनाने वाले करदाता भरते हैं। बयान के अनुसार करदाताओं को सलाह है कि वे इस व्यवस्था का लाभ लेने के लिए निर्धारित प्रारूप में एसएमएस भेजे।

जीएसटी के तहत एकमुश्त यानी कंपोजिशन योजना 1.5 करोड़ रुपए तक के कारोबार वाले करदातओं के लिये एक सरल व्यवस्था है। इसके तहत छोटे करदाताओं को राहत दी गयी है और वे जीएसटी की जटिल औपचारिकताओं में पड़े बिना अपने कारोबार पर नियत दर से माल एवं सेवा कर का भुगतान कर सकते हैं। इसमें विनिर्माताओं और कारोबारियों के लिये जीएसटी एक प्रतिशत की दर से तथा रेस्तरां (शराब उपलब्ध नहीं कराने वाले) को 5 प्रतिशत से जीएसटी देना होता है।

जीएसटी प्रणाली के लिये सूचना प्रौद्योगिकी ढांचा उपलब्ध कराने वाली जीएसटीएन पहले ही करदाताओं को शून्य जीएसटअीआर-3बी (सामान्य करदाता द्वारा मासिक रिटर्न) और शून्य जीएसटीआर-1 (सामान्य करदाताओं द्वारा बाहर की गयी आपूर्ति के साथ कर देनदारी के बारे में जानकारी देने के लिये मासिक या तिमाही रिटर्न) की सुविधा उपलब्ध करा चुका है। अब इस सुविधा के दायरे में एकमुश्त योजना अपनाने वाले करदाताओं को लाने से 35 लाख से अधिक करदाता एसएमएस के जरिये शून्य रिटर्न ऑफलाइन भर सकते हैं।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर