Cryptocurrency News: विज्ञापनदाताओं (Advertisers) को क्रिप्टो उत्पाद (Crypto Products) और अन्य डिजिटल संपत्ति (non-fungible tokens, NFT) से संबंधित विज्ञापनों में एक अप्रैल से घोषणा या अस्वीकरण के जरिए यह बताना अनिवार्य होगा कि यह 'अत्यधिक जोखिम' और 'बिना नियमन वाले' उत्पाद हैं।
क्या है एनएफटी? (What is NFT)
दरअसल एनएफटी डिजिटल संपत्ति है, जिसका कारोबार किया जाता है । इस श्रेणी के उत्पादों में कला से जुड़े कार्य, संगीत, वीडियो गेम आदि शामिल हैं। भारतीय विज्ञापन मानक परिषद (ASCI) ने बुधवार को बताया कि इस तरह के विज्ञापनों में यह भी दिखाना अनिवार्य होगा कि क्रिप्टो के लेनदेन में किसी भी तरह के नुकसान के लिए नियामक जिम्मेदार नहीं होगा।
ऑनलाइन डिजिटल संपत्ति में क्रिप्टो या एनएफटी शामिल
एएससीआई के अनुसार, सभी ऑनलाइन डिजिटल संपत्ति (VDA) को क्रिप्टो की सेवाओं के विज्ञापनों में 'महत्वपूर्ण और जरूरी' बिंदुओं को अस्वीकरण में दर्शाना होगा। ऑनलाइन डिजिटल संपत्ति में क्रिप्टो या एनएफटी शामिल हैं।
लगातार बढ़ रही है क्रिप्टो विज्ञापनों की संख्या
एएससीआई के अनुसार, क्रिप्टो करेंसी में लेनदेन के दिशानिर्देशों की घोषणा उद्योग से जुड़े लोगों, सरकार और वित्तीय नियामकों के साथ परामर्श के बाद की गई है। नियामक की तरफ से ये दिशा-निर्देश ऐसे समय में जारी किये गए है, जब लगातार क्रिप्टो या एनएफटी से संबंधित विज्ञापनों की संख्या बढ़ती जा रही है।
विज्ञापन के लिए तय दिशा-निर्देशों की आवश्यकता
एएससीआई के अध्यक्ष सुभाष कामत ने कहा कि एनएफटी और क्रिप्टो के विज्ञापन के लिए तय दिशा-निर्देशों की आवश्यकता है। यह निवेश का एक नया और अभी तक उभरता हुआ तरीका बन रहा है। इसलिए उपभोक्ताओं को जोखिमों के बारे में जागरूक करने और उन्हें सावधानी से आगे बढ़ने के लिए आगाह करने की जरुरत है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।