आसानी से EPF अकाउंट में KYC प्रक्रिया को कर सकेंगे पूरी, बस फॉलो करने होंगे ये स्टेप्स

EPF KYC: अगर आप ईपीएफ अकाउंट केवाईसी से कम्प्लायंट नहीं है तो ईपीएफओ आपके द्वारा उठाए गए रिक्वेस्ट को रिजेक्ट करता सकता है। इसलिए ईपीएफओ अकाउंट को सबसे पहले केवाईसी से कम्पलायंट करें।

EPFअकाउंट में KYC
आसानी से EPFअकाउंट में KYC प्रक्रिया को कर सकेंगे पूरी 
मुख्य बातें
  • EPF अकाउंट का केवाईसी कम्‍प्‍लायंट होना जरूरी है।
  • यूएएन कार्ड के जरिए चेक करें केवाईसी स्थिति।
  • केवाईसी प्रक्रिया को इस तरह करें पूरा।

कर्मचारी भविष्य निधि संगठना(ईपीएफओ) के मेंबर ई सेवा पोर्टल की कई ऑनलाइन सेवाओं का लाभ उठाने के लिए ईपीएफओ अकाउंट में केवाईसी करना जरूरी है। इनमें विदड्रॉल क्लेम फाइल करना, अकाउंट ट्रांसफर करना, नॉमिनेशन करना इत्यादि शामिल हैं। केवाईसी अप्रूवल के बिना आप ऑनलाइन क्लेम नहीं कर सकते हैं। इसके साथ ही ईपीएफ अकाउंट केवाईसी से कम्प्लायंट नहीं होने पर ईपीएफओ आपके द्वारा उठाए गए रिक्वेस्ट को रिजेक्ट कर सकता है। ऐसे में अगर आप भी ईपीएफ अकाउंट को केवाईसी से कम्प्लायंट करना चाहते हैं तो इन तरीकों को अपनाएं।

चेक करें ईपीएफ अकाउंट केवाईसी कम्‍प्‍लायंट है?
इसे आप तीन तरीके से चेक कर सकते हैं कि आपका ईपीएफ अकाउंट केवाईसी कम्प्लायंट है या नहीं। सबसे पहला तरीका यह है कि आप अपने यूएएन कार्ड को चेक करें। यूएएन यानी यूनिवर्सल अकाउंट नंबर।

यूएएन कार्ड के जरिए केवाईसी स्थिति

  1.  सदस्य ई-सेवा पोर्टल पर अपने अकाउंट को लॉगिन करें। 
  2.  'व्यू' टैब के तहत 'यूएएन कार्ड' टैब चुनें।

अगर ईपीएफ अकाउंट में केवाईसी पूरो होगा तो केवाईसी इनफॉर्मेंशन वाले लाइन में यूएनएन कार्ड 'यस' दिखाएगा। 

केवाईसी टैब के तहत अप्रव्यू डॉक्यूमेंट
ईपीएफ अकाउंट केवाईसी कम्प्लायंट है या नहीं इसे चेक करने के लिए दूसरा तरीका है ईपीएफओ रिकॉर्ड में अप्रव्यू और वेरिफाइड डॉक्यूमेंट की जांच करना। इसे सदस्य ई-सेवा पोर्टल पर 'मैनेज' टैब के तहत 'केवाईसी' ऑप्शन में चेक किया जा सकता है। इसके लिए ईपीएफ खाताधारक 'डिजिटली एप्रूव्ड केवाईसी' टैब के तहत डॉक्यूमेंट की जांच कर सकते हैं। टैब उन डॉक्यूमेंट की लिस्ट दिखाएगा जो अप्रव्यू और वेरिफाइड हैं। इसलिए, यह सुनिश्चित करना चाहिए कि डॉक्यूमेंट की लिस्ट में आधार का उल्लेख और वेरिफाइ किया गया है।

ईपीएफ इंडिया की वेबसाइट पर कर सकते हैं चेक
ईपीएफ अकाउंट केवाईसी कम्प्लायंट चेक करने के लिए ईपीएफ इंडिया की वेबसाइट पर चेक करें। इसके लिए https://iwu.epfindia.gov.in/eKYC/ लिंक पर जाए और यहां, 'ट्रैक ईकेवाईसी' ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद, आपको अपना यूएएन और कैप्चा कोड दर्ज करने के लिए कहा जाएगा। अगर आपका अकाउंट केवाईसी कम्प्लायंट है तो एक मैसेज आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखाई देगा। जिसमें लिखा होगा- ''डियर मेंबर, आपका आधार विवरण XXXX XXXX UAN XXXX XXXX के खिलाफ सफलतापूर्वक वेरिफाइड किया गया है। आधार से जुड़ी ऑनलाइन ईपीएफओ सेवाओं का लाभ उठाया जा सकता है''
हालांकि अगर आपका ईपीएफ अकाउंट में केवाईसी पूरा नहीं हुआ है, तो आपको केवाईसी प्रक्रिया को पूरा करना होगा।

केवाईसी प्रक्रिया को कैसे पूरा करें-

  • सबसे पहले https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/ लिंक पर जाएं।
  • 'मैनेज' टैब के अंदर 'केवाईसी' को सेलेक्‍ट करें।
  • उन डॉक्यूमेंट का चयन करें जिन्हें आप अपलोड करना चाहते हैं। ध्यान रहें कि ऑनलाइन क्लेम प्रस्तुत करने के लिए आपके आधार को यूएएन से जोड़ना अनिवार्य है। इसी तरह फंड निकालने के लिए समय सेवा वर्षों की संख्या पांच साल से कम होने पर पैन अनिवार्य है। इसके अलावा, सही आईएफएससी के साथ आपका अकाउंट बैंक अकाउंट ईपीएफ निकासी के समय पर क्रेडिट के लिए आपके यूएएन से जुड़ा होना चाहिए।
  • संबंधित क्षेत्रों में डॉक्यूमेंट संख्या, डॉक्यूमेंट के अनुसार नाम और अन्य विवरण दर्ज करें। दस्तावेज अपलोड करने के दौरान चेक किए जाएंगे कि कौन सा डॉक्यूमेंट नहीं है।

केवाईसी के लिए ईपीएफओ पोर्टल इन दस्‍तावेजों को अपलोड करने की अनुमति देता है---

  1. बैंक
  2. पैन
  3. आधार
  4. पासपोर्ट
  5. ड्राइविंग लाइसेंस
  6. इलेक्शन कार्ड
  7. राशन कार्ड
  8. राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर

आवश्यक डॉक्यूमेंट ईपीएफओ पोर्टल पर अपलोड हो जाएं तो सेव बटन पर क्लिक करें
आपके केवाईसी की स्थिति केवाईसी पेंडिंग फॉर अप्रूवल' टैब पर दिखाई देगा। ध्यान रखें कि आपको अपने कंपनी को डॉक्‍यूमेंट प्रूफ जमा करने की जरूरत पड़ेगी। ईपीएफओ आपके डॉक्यूमेंट के वेरिफाई के बाद ही आपके केवाईसी विवरण को अपने अकाउंट में अपडेट करेगा।
 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर