IRCTC पर नया अकाउंट बनाने के लिए अपनाएं ये तरीके, जानिए कैसे बुक कर सकते हैं टिकट

Tips to Open IRCTC Account: अगर आप आईआरसीटीसी पर नया अकाउंट बनाना चाहते हैं तो यहां बताएं गए तरीकों को अपना सकते हैं। बता दें कि आईआरसीटीसी अकाउंट से आप आसानी ट्रेन बुक या फिर कैंसल कर सकते हैं।

New account on IRCTC
IRCTC पर नया अकाउंट बनाने के लिए अपनाएं ये तरीके 
मुख्य बातें
  • ऑनलाइन आप आसानी से ट्रेन की टिकट बुक कर सकते हैं। 
  • इसके लिए आपको आईआरसीटीसी पर अकाउंट बनाना होगा।
  • अकाउंट बनाने और टिकट बुक करने के लिए इन तरीकों को अपनाएं।

धआईआरसीटीसी यानी भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम रेलवे से ऑनलाइन ट्रेन बुकिंग के साथ-साथ होटल बुकिंग, टूरिस्ट ट्रेन, फ्लाइट टिकट, हॉलिडे पैकेज आदि जैसी सुविधाओं को भी प्रदान करता है। बता दें कि आईआरसीटीसी ने साल 1999 में ई-टिकटिंग की सुविधा शुरू की थी, हालांकि तब हर जगह इंटरनेट की सुविधा नहीं थी, इसलिए लोग इन ऑनलाइन सुविधाओं का फायदा नहीं उठा पाएं। बाद में धीरे-धीरे इंटरनेट की सुविधा देश के कोने-कोने तक पहुंच गई। अब ट्रेन की टिकट लेने के लिए लोग ज्यादातर ऑनलाइन ही बुक करते हैं। इससे वह प्लेटफॉर्म की लंबी लाइन से ही नहीं बल्कि अपने समय को बचा लेते हैं।

ऑनलाइन टिक बुक करना काफी आसान है। आईआरसीटीसी के ऐप और वेबसाइट से न सिर्फ ट्रेन की स्टेट्स के बारे में जान सकते हैं, बल्कि ट्रेन टिकट की बुकिंग या फिर उन्हें कैंसल भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट / आवेदन पर खुद को रजिस्टर करना होगा। अगर आपने अपना अकाउंट बना लिया है तो फोन में आईआरसीटीसी का ऐप डाउनलोड कर लें, इससे आप फोन के जरिए भी आसानी टिकट बुक कर सकते हैं।

इन तरीकों के जरिए आईआरसीटीसी में बनाएं अपना अकाउंट

  • इसके लिए सबसे पहले आईआरसीटीसी के ऑफिशियल वेबसाइट irctc.co.in पर जाएं।
  • सभी आवश्यक जानकारी दर्ज करके आईआरसीटीसी रजिस्ट्रेशन के लिए एक नया अकाउंट बनाएं।
  • IRCTC साइन अप 'लॉगिन पर' लिंक पर क्लिक करें।
  • आपको आईआरसीटीसी रजिस्ट्रेशन फॉर्म पर री-डायरेक्ट किया जाएगा
  • यूजर्स अपना नाम दर्ज करें। यूजर्स नाम 3 से 35 वर्णों के बीच होना चाहिए।
  • सिक्योरिटी प्रश्नों और उसका उत्तर को सेलेक्ट करें।
  • अब अपना नाम, लिंग, वैवाहिक स्थिति, व्यवसाय, जन्म तिथि दर्ज करें।
  • अपने लॉगिन पासवर्ड के रूप में एक वैध ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर भरें।
  • पिन कोड सहित अपना पूरा पता दर्ज करें।
  • इमेज से टेक्स्ट दर्ज करें और फिर सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • अपने रजिस्टर नंबर / ईमेल आईडी पर भेजे गए कोड को दर्ज करके अकाउंट वेरिफाई करें। 'सबमिट' बटन पर क्लिक करें।

वेबसाइट/ ऐप से ऐसे बुक कर सकते हैं टिकट

  • अपने मौजूदा IRCTC यूजर आईडी और पासवर्ड के साथ URL irctc.co.in/mobile पर लॉगिन करें या IRCTC का ऐप डाउनलोड करें।
  • 'ट्रेन टिकट' के ऑप्शन के तहत 'प्लान माय जर्नी' पर क्लिक करें।
  • यात्रा की तारीख चुनें, ट्रेन करें और बुकिंग जारी रखें।
  • मौजूदा पैसेंजर लिस्ट का उपयोग करें या यात्रियों को जोड़ें।
  • बुकिंग डिटेल की पुष्टि करें और क्रेडिट / डेबिट कार्ड / UPI / पेटीएम के जरिए से भुगतान करें।

बुकिंग करने के बाद पैसेंजर को रिजर्वेशन मैसेज मिलेगा, जिसमें टिकट से जुड़ी सारी डिटेल होगी। इसमें पीएनआर, ट्रेन नंबर, यात्रा की तारीख, क्लास आदि चीजें दी गई होगीं। यात्रा के दौरान उनके मोबाइल पर कंफर्म टिकट का रिजर्वेशन मैसेज दिखाना पर्याप्त होगा।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर