SBI Tax Savings Scheme: इस योजना में निवेश करेंगे तो होगी टैक्स की बचत, फायदे में रहेंगे आप

बिजनेस
डिंपल अलावाधी
Updated Mar 07, 2022 | 18:22 IST

SBI Tax Savings Scheme Benefits: एसबीआई टैक्स सेविंग स्कीम के लिए वैध स्थायी खाता संख्या (PAN) होना चाहिए। जॉइंट अकउंट दो वयस्कों या एक वयस्क और एक नाबालिग द्वारा खोला जा सकता है।

How to save tax by SBI Tax Savings Scheme Benefits
SBI Tax Savings Scheme: इस योजना में निवेश करेंगे तो होगी टैक्स की बचत, फायदे में रहेंगे आप (Pic: iStock) 
मुख्य बातें
  • योजना में आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 80सी के तहत कर का लाभ मिलता है
  • टीडीएस प्रचलित दर पर लागू होता है।
  • आयकर नियमों के अनुसार टैक्स कटौती से छूट पाने के लिए जमाकर्ता द्वारा फॉर्म 15G/15H जमा किया जा सकता है।

SBI Tax Savings Scheme Benefits: करदाता अपनी इनकम पर टैक्स बचाने के तरीके खोजते रहते हैं। आज बाजार में इतने सारे टैक्स सेविंग इन्वेस्टमेंट टूल्स (Tax Saving Investment Tools) उपलब्ध होने के कारण, निवेशकों के लिए किसी एक ऐसी योजना का चयन करना मुश्किल हो जाता है, जिसे उनकी सबसे अधिक बचत हो सके।

ऐसी ही एक योजना देश के शीर्ष सार्वजनिक बैंक, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की भी है। हम बात कर रहे हैं एसबीआई टैक्स सेविंग स्कीम, 2006 (SBI Tax Savings Scheme, 2006) की। इस योजना की न्यूनतम अवधि 5 साल और अधिकतम अवधि 10 साल है।

बिना किसी रिस्क के पैसा हो जाएगा डबल, ये सरकारी स्कीम है फायदे का सौदा

कम से कम इतना करना होगा निवेश 
इस योजना के तहत, निवेशक के लिए कम से कम 1,000 रुपये या उसके गुणकों में पैसे जमा करना आवश्यक है। एक वर्ष में अधिकतम जमा 1,50,000 रुपये से अधिक जमा नहीं कर सकते हैं।

इस सरकारी योजना से शादीशुदा लोगों को हर महीने मिल सकते हैं 10,000 रुपये, जानें कैसे

एसबीआई टैक्स सेविंग स्कीम की ब्याज दर (SBI Tax Savings Scheme Interest rate)
एसबीआई टैक्स सेविंग स्कीम, 2006 के लिए ब्याज दर फिक्स्ड डिपॉजिट की तरह ही है। नवीनतम दरों के अनुसार, जो 15 फरवरी से लागू हैं, 5 साल से 10 साल के बीच परिपक्व होने वाली SBI FD पर सामान्य ग्राहकों को 5.5 फीसदी का लाभ मिलता है।

E-shram Card: घर बैठे करें ई-श्रम कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन, होगा 2 लाख का फायदा

एसबीआई टैक्स सेविंग स्कीम निकासी और नॉमिनेशन के नियम (SBI Tax Savings Scheme withdrawal)
चूंकि योजना की न्यूनतम अवधि 5 साल है, इसलिए इससे पहले खाते से पैसे वापस नहीं लिए जा सकते हैं। यह योजना जमाकर्ताओं को नॉमिनेशन की सुविधा भी प्रदान करती है।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर