न्यूयॉर्क : भारतीय मूल के अरविंद कृष्णा को इंटरनेशनल बिजनेस मशीन (IBM) के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) के तौर पर चुना गया है। इसके पहले लंबे समय तक वर्जीनिया रोमेट्टी इसके सीईओ रहे जिसे कृष्णा ने रिप्लेस किया है। 62 वर्षीय रोमेट्टी हालांकि अभी एग्जीक्यूटिव चेयरमैन के तौर पर बने रहेंगे और साल के अंत तक (जब उनकी रिटायरमेंट आयु 40 हो जाएगी) अपनी सेवा देंगे।
कृष्णा 6 अप्रैल को आईबीएम के सीईओ का पदभार ग्रहण करेंगे। 57 वर्षीय कृष्णा आईबीएम के क्लाउड एंड कॉग्नीटिव सॉफ्टवेयर के सीनियर वाइस प्रेसीडेंट हैं जहां वे आईबीएम बिजनेस यूनिट को लीड करते हैं। उनकी वर्तमान जिम्मेदारी आईबीएम क्लाउड, आईबीएम सिक्योरिटी और कॉग्नीटिव एप्लीकेशंस बिजनेस और आईबीएम रिसर्च की होगी।
इससे पहले आईबीएम सिस्टम एंड टेक्नोलॉजी ग्रिप डेवलपमेंट एंड मैनुफैक्चरिंग ऑर्गनाइजेशन के जनरल मैनेजर थे। इससे पहले कृष्णा ने आईबीएम के डेटा संबंधित कई कामों को नेतृत्व दिया है।
वे आईआईटी कानपुर से स्नातक हैं और यूनिवर्सिटी ऑफ इलिनॉइस से इलेक्ट्रिक इंजीनियरिंग में पीएचडी धारक हैं। उन्होंने 1990 में आईबीएम ज्वाइन किया था।
पूर्व सीईओ रोमेट्टी ने जारी बयान में कहा कि अरविंद कृष्णा आईबीएम के अगले बेहतर सीईओ साबित होंगे। उन्होंने कहा कि वे एक ब्रिलियंट तकनीशियन हैं जिनकी आर्टीफिशियल इंटेलीजेंस, क्लाउड, क्वांटम कंप्यूटिंग और ब्लॉकचेन में अच्छी पकड़ है। वे एक अच्छे लीडर हैं।
अरविंद ने आईबीएम की क्लाउड एंड कॉग्नीटिव सॉफ्टवेयर बिजनेस को ग्रोथ में मदद करने के लिए जाने जाते हैं। क्लाउड एंड कॉग्नीटिव एरा में आईबीएम और इसके क्लायंट को लीड करने के लिए अरविंद कृष्णा एक बेहतर व्यक्ति साबित होंगे।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।