बिना कार्ड के एटीएम से निकाल सकते हैं कैश, आईसीआईसीआई बैंक ने शुरू की नई सुविधा

ICICI Bank iMobile: आईसीआईसीआई बैंक ने नई सुविधा शुरू की है, जिसकी मदद से ग्राहक बिना कार्ड के एटीएम से कैश निकाल सकते हैं। जानिए कैसे काम करता है ये फीचर।

ICICI Bank
ICICI Bank ने शुरू की नई सुविधा  |  तस्वीर साभार: BCCL
मुख्य बातें
  • आईसीआईसीआई बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए जारी की है ये सुविधा।
  • इसकी मदद से आईसीआईसीआई बैंक के किसी भी एटीएम से बिना कार्ड के नकदी निकाल सकते हैं।
  • इस सुविधा के तहत 20 हजार रुपये दैनिक आधार पर निकाले जा सकते हैं।

नई दिल्ली: आईसीआईसीआई बैंक ने अफने ग्राहकों के लिए नई सुविधा जारी कर दी है। इस सुविधा की मदद से वह एटीएम से कार्डलेस कैश निकाल निकाल सकते हैं। बैंक ने कार्ड लेस कैश विदड्रॉल की सुविधा शुरू करने का ऐलान किया है। इस सेवा की मदद से ग्राहकों को बैंक के मोबाइल बैंकिंग एप आईमोबाइल पर एक रिक्वेस्ट करनी होगी, जिसके बाद वह 15 हजार से अधिक एटीएम से कैश निकाल सकते हैं।

यह डेबिट कार्ड का उपयोग किए बिना नकदी निकालने की आसान तरीका है। कार्डलेस कैश विदड्रॉल सुविधा का इस्तेमाल खुद कैश निकालने के लिए किया जा सकता है। ये सुविधा उन उपभोक्ताओं के लिए खासतौर पर उपलब्ध है, जो ग्राहक डेबिट कार्ड साथ रखने की इच्छुक नहीं होते हैं। इस सुविधा के तहत दैनिक लेनदेन सीमा के साथ साथ लेनेदेन की सीमा 20 हजार रुपये पर सेट की गई है। 

क्या हैं इस सुविधा के लाभ 

  1. दैनिक उपयोग के लिए नकदी निकालने के लिए डेबिट कार्ड या एटीएम पिन साथ रखने की जरूरत नहीं होगी। 
  2. 15 हजार से अधिक आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम देश भर में उपलब्ध हैं। किसी भी एटीएम से नकदी निकाली जा सकती है। 
  3. बैंक ने बताया कि इस सुविधा के तहत 20 हजार रुपये दैनिक आधार यानी प्रतिदिन निकाले जा सकते हैं। 

किस प्रकार से निकाल सकते हैं नकदी 

  1. इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए आईमोबाइल एप डाउनलोड करना होगा। इस एप में जाकर Services के विकल्प पर क्लिक करना होगा। 
  2. यहां आपको Cash Withdrawal at ICICI Bank ATM का विकल्प मिलेगा, उस पर क्लिक करें। 
  3. अब आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। 
  4. किसी भी आईसीआईसीआई बैंक एटीएम पर जाएं। वहां कार्डलेस कैश विदड्रॉल के विकल्प का चुनाव करें। 
  5. यहां आपको अपना मोबाइल नंबर डालना होगा> ओटीपी > पिन डालना होगा। इसके बाद अपना अमाउंट यानी नकदी राशि डालनी होगी।

ध्यान रहें कि नकदी निकालने के लिए रिक्वेस्ट और ओटीपी अगले दिन आधी रात तक मान्य होंगे। 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर