बीते 2 हफ्ते में 279% बढ़ा टमाटर का दाम, हरी सब्जियों, आलू, प्याज भी महंगा

बिजनेस
आईएएनएस
Updated Jun 18, 2020 | 14:14 IST

Vegetable prices in Delhi : लॉकडाउन खत्म होने के बाद टमाटर, हरी सब्जियों, आलू, प्याज के दाम में तेजी से इजाफा हुआ है। टमाटर तो ढ़ाई गुना से ज्यादा महंगा हो गया है।

In last 2 weeks, tomato prices increased by 279%, green vegetables, potatoes, onions also costly
दिल्ली में सब्जियों के दाम में भारी इजाफा  |  तस्वीर साभार: IANS
मुख्य बातें
  • लॉकडाउन खुलने के बाद मंडियों में सब्जियों के दाम में इजाफा हुआ है
  • टमाटर का थोक भाव बीते दो हफ्ते में ढ़ाई गुना से ज्यादा तक बढ़ गया है।
  • प्याज के दाम में 36% तक बढ़ोतरी हुई है

नई दिल्ली : लॉकडाउन खुलने के बाद मंडियों में हरी शाक-सब्जियों की डिमांड और सप्लाई में बढ़ोतरी के साथ-साथ इनके दाम में इजाफा हुआ है। देश की राजधानी दिल्ली स्थित आजादपुर मंडी कृषि उपज विपणन समिति (एपीएमसी) की रेट लिस्ट पर गौर करें तो टमाटर का थोक भाव बीते दो हफ्ते में ढ़ाई गुना से ज्यादा 279% तक बढ़ गया है। यही नहीं, आलू, प्याज समेत अन्य हरी सब्जियों के दाम में भी वृद्धि हुई है। मंडी के कारोबारी बताते हैं कि रेस्तरां, ढाबा, कैंटीन व भोजनालयों के खुलने के बाद सब्जियों की मांग में तकरीबन 20% का इजाफा हुआ है। सब्जियों की थोक मांग बढ़ने से इनके खुदरा दाम में बढ़ोतरी हुई है।

दो सप्ताह में टमाटर का अधिकतम थोक भाव करीब 279% बढ़ा

आजादपुर एपीएमसी की रेट लिस्ट के अनुसार, दो सप्ताह पहले तीन जून को मंडी में टमाटर का मॉडल रेट (औसत थोक भाव) तीन रुपए किलो था जो बुधवार को बढ़कर 6 रुपए प्रति किलो हो गया। हालांकि आजादपुर मंडी में टमाटर का न्यूनतम थोक भाव 15 दिन पहले भी 1.25 रुपए किलो था और बुधवार को भी वही भाव था, लेकिन अधिकतम थोक भाव 4.75 रुपए प्रति किलो से बढ़कर 18 रुपए प्रति किलो हो गया। इस प्रकार दो सप्ताह में टमाटर का अधिकतम थोक भाव करीब 279% बढ़ा है।

प्याज का भाव 36% बढ़ा

प्याज का न्यूनतम थोक भाव तीन जून को 2.50 रुपए प्रति किलो और अधिकतम 8.75 रुपए प्रति किलो था जो बढ़कर क्रमश: चार रुपए और 11.50 रुपए प्रति किलो हो गया है। प्याज का मॉडल रेट भी 6.25 रुपए से करीब 36% बढ़कर 8.50 रुपए प्रति किलो हो गया है।

आलू की कीमत में भी बढ़ोतरी

आजादपुर मंडी में आलू का न्यूनतम थोक भाव तीन जून को 6 रुपए प्रति किलो और अधिकतम 18 रुपए प्रति किलो था जो बढ़कर क्रमश: 8 रुपए और 21 रुपए प्रति किलो हो गया है। आलू का मॉडल रेट भी इन 15 दिनों में 14.50 रुपए से बढ़कर 15.75 रुपए प्रति किलो हो गया है। मंडी के कारोबारियों ने बताया कि टमाटर, प्याज समेत ज्यादातर हरी सब्जियों और फलों की मांग बीते 15 दिनों में बढ़ी है जिससे दाम में भी तेजी देखी जा रही है।

आलू, टमाटर, प्याज और हरी सब्जियों खुदरा दाम में भी इजाफा

आलू, टमाटर, प्याज और हरी सब्जियों के थोक दाम में वृद्धि से इनके खुदरा दाम में भी इजाफा हुआ है। दिल्ली-एनसीआर में प्याज का खुदरा दाम बीते सप्ताह जहां 20 रुपए किलो था वहां अब 25.30 रुपए किलो हो गया है। टमाटर भी 30.35 रुपए प्रति किलो बिकने लगा है। लौकी, तोरई, भिंडी समेत तमाम हरी हरी सब्जियों के खुदरा दाम में 5.10 रुपए प्रति किलो तक वृद्धि हुई है।

बीते कुछ दिनों में फलों और सब्जियों की मांग में तेजी

चैंबर ऑफ आजादपुर फ्रूटस एंड वेजिटेबल्स एसोएिशन के प्रेसीडेंट एमआर कृपलानी ने बताया कि बीते कुछ दिनों में फलों और सब्जियों की मांग में तेजी आई है, लेकिन सप्लाई के मुकाबले अभी भी मांग कम है। उन्होंने कहा कि सब्जियों और फलों की मांग बीते दिनों घट गई थी जिससे कीमतों में भी भारी गिरावट आई, जिससे किसानों को उनकी उपज का वाजिब दाम नहीं मिल पाया, लेकिन आगे मांग बढ़ने पर किसानों को उचित दाम मिल पाएगा।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर