नई दिल्ली: आयकर विभाग ने सोमवार को भारत होटल्स की चेयरपर्सन और मैनेजिंग डायरेक्टर ज्योत्सना सूरी और उनके सहयोगी के ठिकानों पर छापेमारी की है। ये छापेमारी टैक्स चोरी के मामले में की गई है। सूत्रों की मानें तो उनके 8 ठिकानों पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट द्वारा छापा मारा गया है। जानकारी के मुताबिक जयंत नंदा के ठिकानों पर भी छापा मारा गया है।
जयंत नंदा, कारगो मोटर्स के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं, जो देश में टाटा मोटर्स के कमर्शियल वाहनों की सबसे बड़े डीलर्स हैं। बता दें कि भारत होटल्स के पास फाइव स्टार होटल्स द ललित ब्रांड है। दिल्ली स्थित द ललित होटल भी इसी समूह की संपत्ति है। ज्योत्सना सूरी ने साल 2006 में अपने पति ललित सूरी की मौत के बाद से इस चेन की कमान संभाली है।
अधिकारियों ने कहा कि तलाशी रविवार को शुरू हुई। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इन समूहों के जिन लेन-देन पर विभाग की नजरें थीं, वे आपस में जुड़ी हुई हैं। ज्योत्सना सूरी 1989 से भारत होटल्स समूह से जुड़ी हैं और पति ललित सूरी के निधन के बाद 2006 में समूह की चेयरपर्सन व प्रबंध निदेशक बनी। वह फिक्की की भी चेयरमैन रह चुकी हैं।
दिल्ली स्थित ललित होटल, भारत होटल्स समूह की ही इकाई है। आयकर विभाग ने कर चोरी के एक मामले की जांच के सिलसिले में भारत होटल्स लिमिटेड समूह के प्रवर्तकों, इसके सहयोगियों और एक प्रमुख वाहन डीलर कंपनी से जुड़े विभिन्न परिसरों में तलाशी शुरू की है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।