नई दिल्ली : सार्वजनिक क्षेत्र की ईंधन मार्केटिंग कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन बिहार में बरौनी रिफाइनरी की क्षमता बढ़ा रही है। कंपनी ने गुरुवार को कहा कि यह आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत विभिन्न परियोजनाओं पर किए जाने वाले 2.05 लाख करोड़ रुपए के निवेश का हिस्सा है। कंपनी ने कहा कि 14,810 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत से वह बरौनी रिफाइनरी की सालाना क्षमता को 60 लाख टन से बढ़ाकर 90 लाख टन करेगी।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि वर्तमान में वह कुल 2,05,100 करोड़ रुपए के निवेश से 2,814 परियोजनाओं पर काम कर रही है। यह आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत घरेलू विनिर्माण और रोजगार बढ़ाने से जुड़ी परियोजनाएं हैं। कंपनी ने कहा कि इन परियोजनाओं से 2020-21 में कुल 217.7 लाख मानव श्रम दिवस का रोजगार पैदा होगा।
कंपनी ने कहा कि विभिन्न परियोजनाओं में काम कर रहे श्रमिकों को 15 अगस्त तक 818.35 करोड़ रुपए का भुगतान किया गया और इस दौरान 54.6 लाख मानव श्रम दिवस के बराबर रोजगार दिया गया। कंपनी की 2,814 परियोजनाओं मे से 622 परियोजनाएं उसके रिफाइनरी विभाग से जुड़ी हैं और इस पर कुल 1.18 लाख करोड़ रुपए निवेश किया जाना है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।