भारतीय रेलने ने बुधवार (07 अक्टूबर) को 39 एक्स्ट्रा स्पेशल ट्रेनों को चलाने की मंजूरी दी। रेल मंत्रालय ने कहा कि इन सेवाओं को शुरुआती सुविधाजनक तारीख से विशेष सेवाओं के रूप में पेश किया जाएगा। ज्यादातर ट्रेनें एसी एक्सप्रेस, दुरंतो, राजधानी और शताब्दी कटैगरी की हैं। इन अतिरिक्त ट्रेनों के संचालन की तारीख अभी सरकार द्वारा घोषित नहीं की गई है। वर्तमान में 310 स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। इसके अलावा विभिन्न रूटों पर 21 सितंबर से 40 क्लोन ट्रेनें चलाई जा रही हैं।
कोरोना वायरस महामारी की वजह से 25 मार्च से देशव्यापी लॉकडाउन लागू किया गया था। उसके बाद लोगों की परेशानियों को देखते हुए एक मई से श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाई गई थीं। उसके बाद 12 मई से 30 स्पेशल ट्रेनें चलाई गईं बाद में फिर 200 और ट्रेनें चलाई गईं। यात्रियों बढ़ती संख्या को देखते हुए 90 और ट्रेनें चलाई गई हैं। अभी वर्तमान में कुल 310 स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।