Special trains : जल्द 39 नई स्पेशल ट्रेनें चलाएगा भारतीय रेलवे, कहां से कहां तक जाएगी, देखें पूरी लिस्ट

भारतीय रेलने ने 39 और स्पेशल ट्रेने चलाने का फैसला किया है। कौन-कौन ट्रेनें कहां से कहां तक चलाई जाएगी यहां पूरी लिस्ट देख सकते हैं।

Indian Railways to run 39 new special trains soon, from where to where will go, see full list
भारतीय रेलवे और स्पेशल ट्रेनें चलाएगा 
मुख्य बातें
  • ज्यादातर ट्रेनें एसी एक्सप्रेस, दुरंतो, राजधानी और शताब्दी कटैगरी की होंगी
  • वर्तमान मात्र 310 स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं
  • 40 क्लोन ट्रेनें भी चलाई जा रही हैं

भारतीय रेलने ने बुधवार (07 अक्टूबर) को 39 एक्स्ट्रा स्पेशल ट्रेनों को चलाने की मंजूरी दी। रेल मंत्रालय ने कहा कि इन सेवाओं को शुरुआती सुविधाजनक तारीख से विशेष सेवाओं के रूप में पेश किया जाएगा। ज्यादातर ट्रेनें एसी एक्सप्रेस, दुरंतो, राजधानी और शताब्दी कटैगरी की हैं। इन अतिरिक्त ट्रेनों के संचालन की तारीख अभी सरकार द्वारा घोषित नहीं की गई है। वर्तमान में 310 स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। इसके अलावा विभिन्न रूटों पर 21 सितंबर से 40 क्लोन ट्रेनें चलाई जा रही हैं।

यहां देखें 39 नई स्पेशल ट्रेनों की पूरी लिस्ट:-

  1. लोकमन्य तिलक टर्मिनल से हरिद्वार - सप्ताह में दो दिन
  2. लोकमन्य तिलक टर्मिनल से लखनऊ - साप्ताहिक
  3. अजनी से पुणे - साप्ताहिक
  4. नागपुर से अमृतसर -  साप्ताहिक
  5. कामाख्या से लोकमन्य तिलक - साप्ताहिक
  6. कामाख्या से यसवंतपुर - साप्ताहिक
  7. निजामुद्दीन से पुणे - साप्ताहिक
  8. आनंद विहार से नाहरलागुन - साप्ताहिक
  9. नई दिल्ली से कटरा - प्रति दिन
  10. बाड़मेर से यशवंतपुर - साप्ताहिक
  11. सिकंदरबाद से शालीमार -साप्ताहिक
  12. लिगंपल्ली से काकीनाडा शहर - सप्ताह में तीन दिन
  13. सिकंद्राबाद से विजाग - साप्ताहिक
  14. चेन्नई के लिए संतरागाछी - सप्ताह में दो दिन
  15. हावड़ा से यशवंतपुर - साप्ताहिक
  16. चेन्नई से मदुरै - सप्ताह में तीन दिन
  17. बांद्रा टर्मिनल से भुज - सप्ताह में तीन दिन
  18. भुवनेश्वर से आनंद विहार-साप्ताहिक
  19. भुवनेश्वर से दिल्ली-साप्ताहिक
  20. निजामुद्दीन से पुणे - सप्ताह में दो दिन
  21. हावड़ा से पुणे - सप्ताह में दो दिन
  22. चेन्नई से निज़ामुद्दीन - सप्ताह में दो दिन
  23. डिब्रूगढ़ से नई दिल्ली - साप्ताहिक
  24. डिब्रूगढ़ से नई दिल्ली सप्ताह में दो दिन
  25. मुंबई सेंट्रल से निजामुद्दीन - प्रतिदिन
  26. बांद्रा से निजामुद्दीन - साप्ताहिक
  27. बेंगलुरु से चेन्नई - मंगलवार को छोड़कर
  28. मुम्बई सेंट्रा से अहमदाबाद - रविवार को छोड़कर
  29. चेन्नई से कोयंबटूर - मंगलवार को छोड़कर
  30. नई दिल्ली से हबीबगंज - प्रतिदिन
  31. नई दिल्ली से अमृतसर - प्रतिदिन
  32. नई दिल्ली से देहरादून - प्रतिदिन
  33. नई दिल्ली से अमृतसर - गुरुवार को छोड़कर
  34. हावड़ा से रांची - रविवार को छोड़कर
  35. नई दिल्ली- श्री माता वैष्णो देवी के लिए कटरा तक  - मंगलवार को छोड़कर
  36. जयपुर से दिल्ली साड़ी रोहिल्ला - प्रतिदिन
  37. अहमदाबाद से मुंबई सेंट्रल - रविवार को छोड़कर
  38. चेन्नई से बेंगलुरु - प्रतिदिन
  39. विशाखापत्तनम से तिरुपति - सप्ताह में तीन दिन

 

कोरोना वायरस महामारी की वजह से 25 मार्च से देशव्यापी लॉकडाउन लागू किया गया था। उसके बाद लोगों की परेशानियों को देखते हुए एक मई से श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाई गई थीं। उसके बाद 12 मई से 30 स्पेशल ट्रेनें चलाई गईं बाद में फिर 200 और ट्रेनें चलाई गईं। यात्रियों बढ़ती संख्या को देखते हुए 90 और ट्रेनें चलाई गई हैं। अभी वर्तमान में कुल 310 स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर