चौथी तिमाही में 12 प्रतिशत बढ़ा इन्फोसिस का शुद्ध लाभ, जानिए कितनी हुई कमाई

बिजनेस
भाषा
Updated Apr 13, 2022 | 18:15 IST

Infosys Q4 Results: इन्फोसिस ने चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। आइए जानते हैं इस दौरान कंपनी को फायदा हुआ या नुकसान।

Infosys Q4 Results
चौथी तिमाही में 12 प्रतिशत बढ़ा इन्फोसिस का शुद्ध लाभ, जानिए कितनी हुई कमाई  |  तस्वीर साभार: BCCL

Infosys देश की दूसरी सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर सेवा कंपनी इन्फोसिस (Infosys) का एकीकृत शुद्ध लाभ बाते वित्त वर्ष 2021-22 की जनवरी-मार्च तिमाही में 12 प्रतिशत बढ़कर 5,686 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। बेंगलुरु की कंपनी इन्फोसिस ने का शुद्ध लाभ इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 5,076 करोड़ रुपये रहा था।

22.7 प्रतिशत बढ़ी कंपनी की आय
शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी आय 22.7 प्रतिशत बढ़कर 32,276 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 26,311 करोड़ रुपये थी। सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी ने 2022-23 के लिये राजस्व में 13 से 15 प्रतिशत वृद्धि की संभावना जतायी है।

पूरे वित्त वर्ष में 14.3 प्रतिशत बढ़ा इन्फोसिस का शुद्ध लाभ
पूरे वित्त वर्ष 2021-22 में इन्फोसिस का शुद्ध लाभ 14.3 प्रतिशत बढ़कर 22,110 करोड़ रुपये रहा जबकि आय 21 प्रतिशत बढ़कर 1,21,641 करोड़ रुपये रही। इन्फोसिस के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक सलिल पारेख ने बयान में कहा, 'कंपनी को लेकर ग्राहकों के भरोसे के साथ हमारी बाजार हिस्सेदारी लगातार बढ़ रही है।'

16 रुपये प्रति शेयर के अंतिम लाभांश की सिफारिश 
कंपनी के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिये 16 रुपये प्रति शेयर का अंतिम लाभांश देने की सिफारिश की है। मुख्य वित्त अधिकारी निलंजन रॉय ने कहा, 'आने वाले समय में मजबूत मांग परिवेश के साथ, हम बिक्री, वितरण और नवोन्मेष क्षमता बढ़ाने में उचित दीर्घकालिक निवेश कर रहे हैं। साथ ही हम लागत अनुकूल बनाने के उपायों पर भी काम कर रहे हैं, यह मार्जिन अनुमान के रूप में दिख रहा है।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर