नई दिल्ली: रेल मंत्रालय ने विभिन्न रेलवे स्टेशन पर स्टैंडर्ड भोजन की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है। इंडियानइंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन ने बताया, 'रेल मंत्रालय ने विभिन्न रेलवे स्टेशन पर स्टैंडर्ड मील की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है।' कीमतों में बदलाव एक्सप्रेस/मेल ट्रेन में किया गया है। रेल मंत्रालय की घोषणा के बाद आईआरसीटीसी के शेयर में उझाल आया है और वह 3.2 फीसदी बढ़कर 892.15 रुपये तक पहुंच गया।
23 दिसंबर 2019 को इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन द्वारा कहा गया है कि उन्होंने रिवाइज मेन्यू और स्टैंडर्ड मील पर टैरिफ में बढ़ोतरी पर स्पष्टीकरण मांगा है।
ये सभी रेट्स जीएसटी सहित हैं। रेल मंत्रालय के सर्कुलर में यह भी कहा गया है कि स्टैंडर्ड आइटम के मेनू, जनता भोजन के मेनू व टैरिफ और अन्य मेल / एक्सप्रेस ट्रेनों में अन्य सभी निर्देश स्थिर इकाइयों के लिए पर उसी प्रकार से लागू होंगे।
इसके अतिरिक्त एसी फर्स्ड और सेकेंड क्लास व राजधानी, शताब्दी और दुरंतो एक्सप्रेस के थर्ड एसी में सुबह के नास्ते के लिए क्रमशः 140 रुपये और 105 रुपये खर्च करने होंगे। वहीं दोपहर और रात के खाने के लिए, एसी फर्स्ट क्लास में 245 रुपये, सेकेंड क्लास में 185 रुपये और राजधानी, शताब्दी और दुरंतो ट्रेनों में थर्ड एसी के लिए 185 रुपये खर्च करने होंगे।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।