राहत: जून में फिसली थोक महंगाई दर, 15.18 फीसदी रहा WPI

बिजनेस
डिंपल अलावाधी
Updated Jul 14, 2022 | 15:07 IST

WPI Inflation: हाल ही में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा था कि हर एक प्रोडक्ट की कीमत की निगरानी और महंगाई पर नियंत्रण के लिए सटीक उपायों को जारी रखने की जरूरत है।

June WPI Data wholesale price based inflation eases in june
15.88 फीसदी से घटकर जून में 15.18 फीसदी हुई WPI महंगाई दर (Pic: iStock) 
मुख्य बातें
  • आरबीआई के मुताबिक जून तिमाही में मुद्रास्फीति 7.5 फीसदी रह सकती है।
  • सितंबर तिमाही में यह दर 7.4 फीसदी रह सकती है: केंद्रीय बैंक।
  • महंगाई पर काबू पाने के लिए RBI ने हाल ही में ब्याज दरों में बढ़ोतरी भी की थी।

नई दिल्ली। मैन्युफैक्चर्ड प्रोडक्ट्स और ईंधन के उत्पादों की कीमत के कमी की वजह से पिछले महीने यानी जून 2022 में थोक मूल्य सूचकांक (WPI) मुद्रास्फीति कम होकर 15.18 फीसदी पर आ गई। इससे पिछले महीने यानी मई 2022 में थोक मुद्रास्फीति 15.88 के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर थी। वहीं जून 2021 में यह यांकड़ा 12.07 फीसदी था। गुरुवार को जारी सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, खाद्य वस्तुओं के दामों में तेजी बनी रही।

सरकारी आंकड़ों को देखें, तो थोक मुद्रास्फीति बढ़ने का तीन महीने से जारी चलन बंद हो गया है, लेकिन अप्रैल 2021 से थोक मुद्रास्फीति लगातार 15वें महीने 10 फीसदी से ऊंची बनी हुई है। जून 2022 में खाद्य वस्तुओं की मुद्रास्फीति 14.39 फीसदी रही, जो मई में 12.34 फीसदी थी।

IIP And Inflation Data:आर्थिक मोर्चे पर अच्छी खबर,औद्योगिक उत्पादन बढ़ा, महंगाई में भी थोड़ी राहत

इसी तरह सब्जियों की मूल्यवृद्धि 56.75 फीसदी पर पहुंच गई। इस दौरान आलू के दाम 39.38 फीसदी और फलों के दाम 20.33 फीसदी बढ़े। फ्यूल और पावर की मुद्रास्फीति 40.38 फीसदी, विनिर्मित वस्तुओं की मुद्रास्फीति 9.19 फीसदी और कच्चे पेट्रोलियम एवं नैचुरल गैस में मुद्रास्फीति 77.29 फीसदी रही।

चौंकाने वाले हैं अमेरिकी महंगाई के आंकड़े, 40 सालों के उच्च स्तर पर मुद्रास्फीति

जून में इतनी रही खुदरा मुद्रास्फीति
मौद्रिक नीति तैयार करने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) मुख्य रूप से रिटेल महंगाई को देखता है। केंद्रीय बैंक की मौद्रिक नीति समिति की अगली बैठक अगले महीने 2 अगस्त से 4 अगस्त को होनी है। खुदरा मुद्रास्फीति लगातार छठे महीने भारतीय रिजर्व बैंक के कम्फर्ट स्तर से ऊपर रही। यह जून में 7.01 फीसदी पर थी।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर