Know Your PF Balance: किसी भी नौकरी पेशा व्यक्ति के लिए प्रोविडेंट फंड (PF) का पैसा बेहद अहम होता है। ऐसा इसलिए क्योंकि पीएफ का पैसा भविष्य को सुरक्षित रखने का सबसे अहम फंड होता है। पीएफ में जमा पैसे पर ब्याज भी मिलता है। अगर आपका भी पीएफ खाता बना है, लेकिन आपको यह जानना है कि उसमें कितने पैसे जमा हैं, तो आप सिर्फ एक मिस्ड कॉल कर या एसएमएस के जरिए अपने पीएफ खाते का बैलेंस (PF Balance) पता लगा सकते हैं। इसके अलावा ईपीएफओ वेबसाइट और उमंग ऐप के जरिए भी आपको बैलेंस की जानकारी मिल जाएगी। आइए जानते हैं कैसे।
मिस्ड कॉल से जानें आपके पीएफ खाते में कितने हैं पैसे
पीएफ खाताधारक मिस्ड कॉल के जरिए अपना बैलेंस जान सकते हैं। यह सबसे आसान तरीका है। इसके लिए कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) सब्सक्राइबर्स को अपने यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011-22901406 नंबर पर मिस्ड कॉल करनी होगी। इसके बाद ईपीएफओ सब्सक्राइबर्स के मोबाइल नंबर पर पीएफ बैलेंस आ जाएगा।
एक SMS के जरिए भी जान सकते हैं अपना PF Balance
अपना पीएफ बैलेंस चेक करने के लिए ईपीएफओ सब्सक्राइबर्स के पास एक और आसान विकल्प है। एसएमएस के जरिए बैलेंस चेक करने के लिए आपको 7738299899 पर EPFOHO UAN LAN लिखकर भेजना होगा। इधर UAN की जगह आपको अपना 12 अंकों वाला यूएएन नंबर लिखना होगा। वहीं LAN के स्थान पर आपको भाषा का कोड लिखना होगा।
अगर आपको हिंदी भाषा में जानकारी चाहिए, तो LAN की जगह HIN टाइप करें। अन्य भाषाओं के कोड इस प्रकार हैं-
ईपीएफओ वेबसाइट के जरिए
पीएफ खाताधारक ईपीएफओ सदस्य पोर्टल पर पंजीकरण कर सकते हैं। उन्हें अपने यूएएन और पासवर्ड का उपयोग करके - ईपीएफओ वेबसाइट पर लॉग इन करना होगा। इससे ग्राहक अपनी पासबुक देख सकेंगे।
उमंग ऐप के जरिए
ग्राहक 'उमंग' मोबाइल ऐप्लिकेशन के माध्यम से अपने खाते की शेष राशि और ईपीएफ विवरण की जांच कर सकते हैं। Employee Centric Services पर जाएं और पासबुक देखें पर क्लिक करें। कर्मचारी भविष्य निधि में अपना बैलेंस देखने के लिए आप रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजा गया अपना यूएएन और ओटीपी दर्ज करें।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।