Gold and Silver Rate Today, 26 May 2022: कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच गुरुवार को भारत में सोने और चांदी की कीमत में गिरावट दर्ज की गई। एमसीएक्स पर सोना वायदा 50,809 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया, जबकि चांदी 0.11 फीसदी सस्ती होकर 61,467 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई।
निवेशकों द्वारा गोल्ड ईटीएफ (Gold ETF) में निवेश जारी रहा। दुनिया के सबसे बड़े स्वर्ण-समर्थित एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड एसपीडीआर गोल्ड ट्रस्ट की होल्डिंग (SPDR Gold Trust) बुधवार को 0.2 फीसदी बढ़कर 1,069.81 टन हो गई, जो पहले 1,068.07 टन थी।
कैसे पता चलता है सोना शुद्ध है या नहीं?
डॉलर के मुकाबले रुपये में तेजी
गुरुवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया तीन पैसे बढ़कर 77.52 पर पहुंच गया। घरेलू शेयर बाजार में सकारात्मक रुख और विदेशों में अमेरिकी मुद्रा के कमजोर होने से आज रुपये में मजबूती आई।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में इतना है दाम
ग्लोबल मार्केट में सोना और चांदी क्रमश: 1.01 फीसदी और 0.87 फीसदी सस्ते हो गए। इसके बाद इनकी कीमत क्रमश: 1853 डॉलर और 21.87 डॉलर हो गई। जिंक 0.12 फीसदी महंगा होकर 3791 डॉलर पर पहुंच गया।
इन बातों का रखेंगे ध्यान, तो सोना खरीदने में कभी नहीं खाएंगे धोखा
मांग बढ़ने से भारी सप्लाई की संभावनाओं के चलते तेल की कीमत बढ़ी। ब्रेंट क्रूड का दाम 0.66 फीसदी ऊपर 114.31 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गया। वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट 0.51 फीसदी ऊपर 110.33 डॉलर पर पहुंच गया।
सोने के आयात को लेकर RBI ने जारी किए नए दिशानिर्देश, हुआ ये बदलाव
Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।