Gold and Silver Rate Today, 16 June 2022: अमेरिकी डॉलर में हल्की कमजोरी के बाद गुरुवार को सोने की कीमत (Gold Price) में तेजी आई। अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने बुधवार को लगातार बढ़ रही मुद्रास्फीति को रोकने के लिए ब्याज दर में 75 आधार अंकों की वृद्धि को मंजूरी दी। इससे बाजारों पर असर पड़ा। एमसीएक्स पर सोना वायदा लगभग 0.40 फीसदी या 202 रुपये की तेजी के साथ 50,640 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था। हालांकि चांदी वायदा (Silver Price) 0.70 फीसदी या 424 रुपये की तेजी के साथ 61,121 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।
बुधवार को इतना था सबसे ज्यादा शुद्धता वाले सोने का दाम
इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार हाजिर बाजार में बुधवार को सबसे ज्यादा शुद्धता वाला सोना 50,954 रुपये प्रति 10 ग्राम जबकि चांदी 60,750 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिकी। तीन सत्रों के बाद सोने की हाजिर कीमत 51,000 रुपये की ओर बढ़ रही है।
LPG new Gas Connection: नया रसोई गैस कनेक्शन लेना हुआ महंगा, अब चुकाने होंगे ज्यादा दाम
अंतरराष्ट्रीय बाजार में बढ़ी कीमत
ग्लोबल मार्केट में आज सभी कीमती धातुओं की कीमत में उछाल आया। सोना 0.81 फीसदी बढ़कर 1834 डॉलर हो गया। चांदी की कीमत में 1.33 फीसदी की तेजी आई और 21.70 डॉलर हो गई। तांबा 1.31 फीसदी महंगा होकर 421 डॉलर का हो गया।
अन्य कीमती धातुओं में जिंक और एल्युमीनियम भी महंगे हो गए। इनमें क्रमश: 1.36 फीसदी और 1.87 फीसदी की तेजी आई और कीमत 3645 डॉलर व 2618 डॉलर हो गई।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।