Gold-Silver Rate Today, 20 June 2022: घरेलू बाजार में महंगा हुआ सोना, लेकिन ग्लोबल मार्केट में कम हुई कीमत

बिजनेस
डिंपल अलावाधी
Updated Jun 20, 2022 | 11:31 IST

Gold and Silver Rate Today (आज का सोने-चांदी का भाव), 20 June 2022: इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, हाजिर बाजार में शुक्रवार को सबसे ज्यादा शुद्धता वाला सोना 51,169 रुपये प्रति 10 ग्राम जबकि चांदी 61,576 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिकी।

Gold and Silver Rate Today: Gold futures on MCX
Gold and Silver Rate Today: मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर 50,920 रुपये प्रति 10 ग्राम हुआ सोने का दाम (Pic: iStock) 

Gold and Silver Rate Today, 20 June 2022: सोमवार को सोने की कीमत (Gold Price) में तेजी आई। डॉलर की ऊंची कीमतों ने सराफा की अपील को प्रभावित किया। डॉलर इंडेक्स लगभग दो दशकों में अपने उच्चतम स्तर के पास आ गया। इससे विदेशी खरीदारों के लिए बुलियन कम आकर्षक हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (Gold futures on MCX) पर सोना वायदा करीब 0.17 फीसदी या 86 रुपये की तेजी के साथ 50,920 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था। हालांकि चांदी वायदा (silver futures) 0.22 फीसदी या 133 रुपये की तेजी के साथ 61,070 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।

चार कारोबारी सत्रों के बाद सोने का हाजिर भाव 51,000 रुपये प्रति 10 ग्राम को पार कर गया है, जबकि चांदी सिर्फ एक सत्र में ही 1,000 रुपये प्रति किलोग्राम से अधिक की तेजी के साथ कारोबार कर रही है।

महंगाई के बीच सस्ते में सोना बेच रही है सरकार, आज से शुरू हुई बिक्री, जानें रेट

ग्लोबल मार्केट में सस्ता हुआ सोना
ग्लोबल मार्केट की बात करें, तो आज वहां सोना सस्ता हुआ है। सोने की कीमत 0.5 फीसदी गिरकर 1840 डॉलर पर पहुंच गई है। वहीं चांदी की कीमत में जोरादार उछाल आया है। यह 2.22 फीसदी बढ़कर 21.43 डॉलर पर पहुंच गई है। इसी तरह तांबा भी महंगा हुआ है। इसकी कीमत 0.16 फीसदी ऊपर 418 डॉलर हो गई है।

आज से खुली सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम
20 जून 2022 से चालू वित्त वर्ष की सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम (Sovereign Gold Bond Scheme) की पहली श्रृंखला निवेश के लिए खुल गई है। इसमें निवेश के लिए आपके पास सिर्फ 5 दिनों का ही समय है। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम में आपको 1 ग्राम सोना 5,091 रुपये में मिलेगा। वहीं ऑनलाइन आवेदन करने पर 1 ग्राम सोने पर 50 रुपये का डिस्काउंट भी मिलेगा। डिस्काउंट के लिए आपको पेमेंट डिजिटल माध्यम से करनी होगा।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर