LIC Jeevan Akshay Plan: एक बार निवेश करें, जीवन भर पेंशन पाएं

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) में एक वन टाइम इवेस्टमेंट प्लान है। जिसमें एक बार निवेश करने के बाद जीवन भर पेंशन प्राप्त कर सकते हैं।

LIC new Jeevan Akshay policy
एलआईसी जीवन अक्षय पॉलिसी 
मुख्य बातें
  • जीवन अक्षय पॉलिसी सिंगल प्रीमियम नॉन-लिंक्ड नॉन-पार्टिसिपेटिंग और पर्सनल एन्युटी प्लान है
  • इसमें कम से कम एक लाख रुपए का निवेश कर पॉलिसी शुरू की जा सकती है
  • एक बार निवेश करने के बाद आप जीवन भर पेंशन उठा सकते हैं

LIC new Jeevan Akshay policy : हर कोई अपने जीवन को सुरक्षित बनाना चाहता है। खास करके रिटायरमेंट के बाद की जिंदगी को। क्योंकि रिटायरमेंट के बाद लोग शारीरिक तौर पर उतना सक्षम नहीं रह जाता है कि कोई काम कर सके। ऐसे में नौकरी के दौरान या कमाई के दौरान पेंशन प्लान लेते हैं। लेकिन सभी ऐसा नहीं कर पाते और रिटायर होने के बाद उन्हें याद आता है कि अरे मैंने पेंशन प्लान लिया ही नहीं, अब जिदंगी कैसे कटेगी। हालांकि अब चिंता करने से कोई फायदा नहीं है। आगे बढ़ना उचित है। देश की सबसे भरोसेमंद बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने ऐसे लोगों के लिए वन टाइम इवेस्टमेंट प्लान भी लाया है। जिसमें एक बार निवेश करने के बाद आप जीवन भर पेंशन उठा सकते हैं। इस प्लान को  जीवन अक्षय पॉलिसी कहते हैं। इसे बंद कर दिया गया था अब इसे फिर से शुरू कर दिया गया है।

 इस प्लान में पॉलिसी धारक को सिर्फ एक बार किस्त देना पड़ता है। जीवन अक्षय पॉलिसी सिंगल प्रीमियम नॉन-लिंक्ड नॉन-पार्टिसिपेटिंग और पर्सनल एन्युटी प्लान है। इसमें कम से कम एक लाख रुपए का निवेश कर पॉलिसी शुरू की जा सकती है। अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है। जीवन अक्षय पॉलिसी में 30 साल से 85 साल की उम्र तक के लोग निवेश कर सकते हैं। इस पॉलिसी में  कम से कम एक लाख निवेश करने पर प्रति महीने 3000 रुपए पेंशन मिलती है। सालाना 12000 रुपए पेंशन मिलती है। इस तरह जितना अधिक निवेश करेंगे उतना अधिक पेंशन मिलेगी।

जीवन अक्षय पॉलिसी के Annuity payable for life at a uniform rate का विकल्प चुनकर इस पॉलिसी में एक बार में निवेश करके आप हर महीने 36000 रुपए की पेंशन पा सकते हैं। हालांकि, मृत्यु के बाद यह पेंशन बंद हो जाएगी। एलआईसी के जीवन अक्षय पॉलिसी में इस तरह के कई प्लान हैं। 

एन्युटी राशि सालाना अंतराल पर विभिन्न विकल्पों के तहत 1 लाख रुपये में खरीदी जा सकती है।

जीवन अक्षय VII पॉलिसी अब LIC का इमिडिएट एन्युटी प्लान (Immediate Annuity Plan) है। इसमें एक बार प्रीमियम भरने पर जीवन भर पेंशन पाने की सुविधा है। एलआईसी जीवन अक्षय पॉलिसी में प्रीमियम भुगतान सालाना, छमाही, तिमाही और हर महीने कर सकते हैं। पॉलिसीधारक को उम्रभर एन्युटी का भुगतान किया जाता है। इस पॉलिसी को ऑनलाइन या ऑफलाइन, दोनों तरीकों से लिया जा सकता है।


 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर