झटका: LIC में निवेश करने वालों को हुआ 1.4 लाख करोड़ रुपये का नुकसान

बिजनेस
डिंपल अलावाधी
Updated Jun 09, 2022 | 15:49 IST

LIC Share Price: गुरुवार को कारोबार के दौरान बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर भारतीय जीवन बीमा निगम का शेयर दो फीसदी से भी ज्यादा लुढ़क गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर भी यह 2 फीसदी से ज्यादा फिसला।

Life Insurance Corporation LIC Share Price tumbles again
LIC में निवेश करने वालों ने गंवाए मोटे पैसे! (Pic: iStock) 
मुख्य बातें
  • एलआईसी के शेयरों ने हाल ही में एक्सचेंजों पर कारोबार करना शुरू किया था।
  • 17 मई को एलआईसी के शेयरों की लगभग 8 फीसदी डिस्काउंट के साथ लिस्टिंग हुई थी।
  • पिछले कारोबारी सत्र में एलआईसी का शेयर 738.00 के स्तर पर बंद हुआ था।

नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी, भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation, LIC) के शेयरों में गिरावट का दौर आज भी जारी है। राज्य के स्वामित्व वाली जीवन बीमा निगम के शेयरहोल्डर्स को मोटा नुकसान हुआ है। गुरुवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचें पर एलआईसी का शेयर 16.10 अंक यानी 2.18 फीसदी नीचे 721.90 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी पर यह 2.23 फीसदी नीचे 721.60 पर बंद हुआ। यह कीमत 949 रुपये के निर्गम मूल्य से लगभग 25 फीसदी कम है। एलआईसी के शेयरधारकों ने अब तक अपने निवेश का एक चौथाई हिस्सा गंवा दिया है।

निवेशकों को हुआ 1.4 लाख करोड़ का नुकसान
लिस्टिंग के समय में एलआईसी का मार्केट कैप 6 लाख करोड़ रुपये था। लेकिन अब यह कम होकर 4.59 लाख करोड़ रुपये पर आ गया है। इस तरह शेयरहोल्डर्स को 1.4 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है। यह नुकसान कुछ ऑटो कंपनियों जैसे टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा के कुल मार्केट कैप के बराबर है।

सातवें स्थान पर है एलआईसी 
अब मार्केट कैप के हिसाब से बीएसई की एलआईसी टॉप 10 कंपनियों में सातवें स्थान पर है। रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 18.67 लाख करोड़ रुपये, टीसीएस का 12.48 लाख करोड़ रुपये, एचडीएफसी बैंक 7.61 लाख करोड़ रुपये, इंफोसिस का 6.32 लाख करोड़ रुपये, एचयूएल का 5.17 लाख करोड़ रुपये और आईसीआईसीआई बैंक का मार्केट कैप 5.06 लाख करोड़ रुपये है।

30 मई को जारी नतीजों के अनुसार, मार्च तिमाही में जीवन बीमा निगम के शुद्ध लाभ में 18 फीसदी की गिरावट आई थी। वित्त वर्ष 2022 की चौथी तिमाही में एलआईसी का कुल राजस्व 2,11,471 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले की इसी अवधि में अर्जित 1,89,176 करोड़ रुपये के राजस्व से 11.64 फीसदी ज्यादा था। पूरे वित्त वर्ष 2022 में इसका शुद्ध लाभ 4,043.12 करोड़ रुपये था, जो वित्त वर्ष 2021 में 2,900.56 करोड़ रुपये के मुकाबले 39.4 फीसदी की वृद्धि दर्शाता है।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर