लॉकडाउन की बढ़ी अवधि, 3 मई तक नहीं कर पाएंगे हवाई यात्रा

Domestic, international flights stoped : कोरोना वायरस को रोकने के लिए पीएम मोदी ने देशव्यापी लॉकडाउन अवधि को बढ़ा दिया है। इसका असर घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर पड़ा है।

Lockdown period Extended , domestic and international flights banned till 3 May
तीने मई तक उड़ानों पर लगी रोक  |  तस्वीर साभार: BCCL
मुख्य बातें
  • पीएम मोदी ने देशव्यापी लॉकडाउन की अविध बढ़ाई
  • पीएम ने कहा कि 3 मई तक पूरी श्रद्धा के साथ लॉकडाउन के नियमों का पालन करें, जहां हैं वहीं रहें
  • उड्ड्यन मंत्रालय ने सभी अंतरराष्ट्रीय और घरेलू यात्री उड़ान सेवाओं पर तीन मई तक रोक लगाई

नई दिल्ली : कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लगाए 21 दिनों का देशव्यापी लॉकडाउन की मियाद आज खत्म हो रहा है। लेकिन पीएम मोदी आज (14 अप्रैल) एक बार फिर राष्ट्र को संबोधित करते हुए लॉकडाउन की अवधि को 3 मई तक बढ़ा दिया है। उन्होंने कहा कि इस वायरस के संक्रमण पर रोक लगाने में लॉकडाउन के प्रभावी नतीजे मिले हैं। पीएम ने देशवासियों से कहा कि 3 मई तक पूरी श्रद्धा के साथ लॉकडाउन के नियमों का पालन करें, जहां हैं वहीं रहें, सुरक्षित रहें। मोदी ने कहा कि राज्यों और एक्सपर्ट्स से चर्चा और दुनिया की स्थिति को ध्यान में रखते हुए भारत में लॉकडाउन को अब 3 मई तक और बढ़ाने का फैसला किया गया है। उसके बाद  नागर विमानन मंत्रालय ने कहा कि सभी अंतरराष्ट्रीय और घरेलू व्यावसायिक यात्री उड़ान सेवाओं पर तीन मई की मध्यरात्रि तक रोक रहेगी। गौर हो कि देश में कोरोना वायरस के कारण 24 मार्च से देशव्यापी लॉकडाउन लागू किया गया था जिसकी अवधि 14 अप्रैल को मध्यरात्रि को समाप्त होनी थी।

मंत्रालय ने यह फैसला लॉकडाउन की अवधि 3 मई तक और बढ़ाने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंगलवार की घोषणा के बाद किया गया है। इससे पहले घरेलू और अंतरराष्ट्रीय व्यावसायिक यात्री विमान सेवाओं पर 25 मार्च से 14 अप्रैल तक रोक लगाई गई थी। मंत्रालय ने ट्वीट किया कि सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय विमानों का परिचालन तीन मई 2020 रात 11 बजकर 59 मिनट तक बंद रहेगा।

संक्रमितों की संख्या 10 हजार के पार
देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के अब तक 10,363 मामले सामने आए हैं और इसके कारण अब तक 339 लोगों की मौत हो चुकी है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि संक्रमितों में कम से कम 1,035 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 8,988 लोगों का अब भी इलाज जारी है। इनमें से 72 विदेशी नागरिक हैं। 

अब तक 339 लोगों की मौत
मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में जान गंवाने वाले 339 लोगों में से सबसे अधिक 160 महाराष्ट्र के हैं। इसके बाद मध्य प्रदेश में 43, दिल्ली में 28, गुजरात में 26 और तेलंगाना में 16 लोगों की मौत हुई है। पंजाब और तमिलनाडु में अब तक 11-11 लोगों की और पश्चिम बंगाल एवं आंध्र प्रदेश में 7-7, कर्नाटक में 6, उत्तर प्रदेश में 5, जम्मू-कश्मीर में 4, हरियाणा एवं राजस्थान में 3-3 और झारखंड में 2 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा बिहार, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा और असम में अब तक इस संक्रमण के कारण 1-1 व्यक्ति की मौत हुई है।

सबसे अधिक संक्रमित महाराष्ट्र में
मंत्रालय के आकंड़ों के अनुसार मंगलवार सुबह तक सबसे अधिक पुष्ट मामले 2,334 महाराष्ट्र में थे, इसके बाद दिल्ली में 1,510 और तमिलनाडु में 1,173 थे। राजस्थान में 873, मध्य प्रदेश में 604, तेलंगाना में 562 और उत्तर प्रदेश में 558 मामले है। गुजरात में संक्रमित लोगों की संख्या 539, आंध्र प्रदेश में 432 और केरल में 379 है। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर में 270, कर्नाटक में 247, पश्चिम बंगाल में 190, हरियाणा में 185, पंजाब में 167, बिहार में 65, ओडिशा में 54, उत्तराखंड में 35, हिमाचल प्रदेश में 32, असम और छत्तीसगढ़ में 31-31, झारखंड में 24, चंडीगढ़ में 21,लद्दाख में 15, अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में 11, गोवा एवं पुडुचेरी में सात-सात, मणिपुर एवं त्रिपुरा में दो-दो और मिजोरम एवं अरुणाचल प्रदेश में एक-एक मामला सामने आया है।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर