आंकड़े: नए ऑर्डर, उत्पादन में तेजी से अक्टूबर में विनिर्माण गतिविधियों को मिली मजबूती

बिजनेस
भाषा
Updated Nov 01, 2021 | 15:24 IST

Manufacturing PMI: IHS मार्किट इंडिया विनिर्माण खरीद प्रबंधक सूचकांक (PMI) अक्टूबर में 55.9 हो गया।

Manufacturing activity
विनिर्माण गतिविधियों को मिली मजबूती (Pic: iStock) 

नई दिल्ली। मांग में तेजी के साथ ही कंपनियों के उत्पादन बढ़ाने और सुधार की उम्मीद में कच्चे माल की खरीदारी तेज करने के चलते भारत में विनिर्माण क्षेत्र की गतिविधियों में अक्टूबर में और मजबूती आई। एक मासिक सर्वेक्षण में सोमवार को यह जानकारी दी गई।

सर्वेक्षण में कहा गया कि अक्टूबर में उत्पादन और नए ऑर्डर सात महीनों में सर्वाधिक तेजी से बढ़े, जबकि व्यापार आशावाद छह महीने के उच्च स्तर पर पहुंच गया।

मौसमी रूप से समायोजित आईएचएस मार्किट इंडिया विनिर्माण खरीद प्रबंधक सूचकांक (पीएमआई) सितंबर के 53.7 से बढ़कर अक्टूबर में 55.9 हो गया। सूचकांक फरवरी के बाद से सबसे मजबूत सुधार की ओर इशारा करता है। पीएमआई की भाषा में 50 से अधिक अंक विस्तार को दर्शाता है, जबकि 50 से नीचे का स्कोर संकुचन की ओर इशारा करता है।

इस संदर्भ में आईएचएस मार्किट में अर्थशास्त्र की संयुक्त निदेशक पोल्याना डी लीमा ने कहा कि, 'भारत में विनिर्माण क्षेत्र की वृद्धि लगातार बढ़ रही है। अक्टूबर के आंकड़ों में नए ऑर्डर, उत्पादन और कच्चे माल की खरीद में तेजी से बढ़ोतरी हुई।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर