Vehicle Scrap Policy : स्क्रैप पॉलिसी के कई फायदे, रोजगार पैदा होंगे, वाहन सस्ते होंगे, जीएसटी बढ़ेगा- गडकरी

बिजनेस
भाषा
Updated Aug 13, 2021 | 20:32 IST

राष्ट्रीय वाहन कबाड़ नीति (National Vehicle Scrap Policy) पर केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने  कहा कि रोजगार पैदा होंगे। जीएसटी भी बढ़ेगा।

Many benefits of scrap policy, employment will be created, vehicles will be cheaper, GST will increase- Nitin Gadkari
राष्ट्रीय वाहन कबाड़ पॉलिसी के फायदे 
मुख्य बातें
  • जीएसटी संग्रह बढ़ेगा।
  • वाहनों की कीमत घटेंगी।
  • वाहनों की बिक्री बढ़ेगी।

गांधीनगर : केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि राष्ट्रीय वाहन कबाड़ नीति से सभी अंशधारकों को फायदा होगा और इससे विनिर्माण को प्रोत्साहन मिलेगा। उन्होंने कहा कि इस नीति से रोजगार के अवसरों का सृजन होगा तथा केंद्र और राज्यों दोनों को 40,000 करोड़ रुपए (प्रत्येक) का माल एवं सेवा कर (जीएसटी) मिलेगा।

गडकरी ने कहा कि कबाड़ वाहनों से खरीदे गए सस्ते कच्चे माल से वाहनों की कीमत नीचे आएगी और उनकी बिक्री बढ़ेगी, जिससे अंतत: जीएसटी संग्रह बढ़ेगा। गडकरी ने कहा कि कच्छ के कांडला बंदरगाह के साथ भावनगर का अलांग जहाज तोड़ने का केंद्र भारत के दक्षिण-पूर्व एशिया का कबाड़ पुन:चक्रीकरण केंद्र बनने के सपने को पूरा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। गडकरी ने निवेशक सम्मलेन को संबोधित करते हुए यह बात कही।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल तरीके से इस कार्यक्रम में शामिल हुए और उन्होंने नीति का शुभारंभ किया। यह नीति पुराने और अयोग्य वाहनों की रिसाइक्लिंग पर केंद्रित है।

गडकरी ने अपने संबोधन में कहा कि चलाने योग्य नहीं रह गए वाहनों को कबाड़ करने की नीति सभी अंशधारकों के लिए लाभकारी होगाी। इससे विनिर्माण को प्रोत्साहन मिलेगा, रोजगार के अवसरों का सृजन होगा और हमारी बचत बढ़ेगी।

उन्होंने कहा कि इससे नए वाहनों की लागत भी घटेगी क्योंकि कबाड़ के जरिये उद्योग को एल्युमीनियम, इस्पात, प्लास्टिक और रबड़ उपलब्ध होगा।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर