नई दिल्ली: ईज ऑफ डूइंग बिजनेस आसान करने की दिशा में मोदी सरकार ने अब तक करीब 22000 कंप्लायंस कम किए हैं। इसके अलावा लगभग 13,000 कंप्लायंस को सरल किया गया है जबकि 1,200 प्रक्रियाएं डिजिटाइज कर दी गई है। इस बात का दावा वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने किया है। उसके अनुसार अनगिनत रेग्युलेटरी कंप्लायंस की वजह से भ्रम पैदा होता थाऔर निवेशकों में हिचकिचाहट होती थी। लेकिन इन बदलावों से उद्यमियों के लिए बेस्ट माहौल विकसित किया जा रहा है। जिससे कि भारत में बिजनेस करना आसान हो सके।
103 उल्लंघन अब अपराध नहीं
मंत्रालय के अनुसार बिजनेस करना आसान करने की दिशा में एक अहम पहल करते हुए 103 उल्लंघनों को अपराध की श्रेणी से बाहर कर दिया गया है। साथ ही 327 अनावश्यक प्रावधानों/कानूनों को भी हटाया गया है। जुलाई-अगस्त 2020 में, डीपीआईआईटी ने कंप्लायंस बोझ कम करने के लिए सभी मंत्रालयों तथा राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के साथ एक कार्ययोजना का रोडमैप शेयर किया था। अभी तक, इस पहल के तहत सभी केंद्रीय मंत्रालयों, राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों के जरिए 22,000 से अधिक कंप्लायंस में कमी लाई जा चुकी है।
प्रमुख बदलाव
Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।