इन 8 Hotels को मोनेटाइज करेगी सरकार ! लीज, विनिवेश और O&M के जरिए कमाएगी पैसे

ITDC Hotels: आईटीडीसी के पास अशोक समूह के 4 होटल, 4 संयुक्त उपक्रम के तहत होटल, 7 ट्रांसपोर्ट यूनिट, 14 ड्यूटी फ्री शॉप, 4 कैटरिंग आउटलेट और 1 साउंड एंड लाइट शो की प्रॉपर्टी है।

Finance Minister Nirmala Sitaraman
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण  |  तस्वीर साभार: BCCL
मुख्य बातें
  • सरकार अगले 4 साल में कमाई के लिए ITDC की प्रॉपर्टी लीज, विनिवेश, ऑपरेट एंड मेंटनेस (O&M) मॉडल पर दे सकती है।
  • होटल पुडुचेरी, होटल कलिंग, होटल रांची, होटल नीलांचल, होटल आनंदपुर साहेब, होटल सम्राट और होटल अशोक को मोनेटाइज करना का प्लान है।
  • सरकार की अगले 4 साल में नेशनल मोनेटाइजेशन पाइप लाइन (NMP) के तहत कुल 6 लाख करोड़ रुपये जुटाने की योजना है।

नई दिल्ली: नेशनल मोनेटाइजेशन प्लान (NMP)प्लान के तहत सरकार हॉस्पिटेलिटी सेक्टर से बड़ी कमाई की उम्मीद कर रही है। इसके तहत सरकार ITDC के 8 होटल को मोनेटाइज करेगी। सरकार अगले 4 साल में कमाई के लिए लीज, विनिवेश, ऑपरेट एंड मेंटनेस (O&M)के तरीके अपना सकती है। इस संबंध में नीति आयोग ने ITDC की प्रॉपर्टी के  मोनेटाइजेशन का खाका तैयार किया है। सरकार का अगले 4 साल में नेशनल मोनेटाइजेशन प्लान के तहत कुल 6 लाख करोड़ रुपये जुटाने का प्लान हैं। जिसके तहत रेलवे, सड़क, टेलिकॉम, हॉस्पिटेलिटी सेक्टर, ट्रांसमिशन आदि से पैसै जुटाए जाएंगे।

सरकार के पास क्या है प्रॉपर्टी

नीति आयोग द्वारा पेश किए गए प्लान के अनुसार आईटीडीएस (इंडिया टूरिज्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन) के पास अशोक समूह के 4 होटल, 4 संयुक्त उपक्रम के तहत होटल, 7 ट्रांसपोर्ट यूनिट, 14 ड्यूटी फ्री शॉप, 4 कैटरिंग आउटलेट और 1 साउंड एंड लाइस शो की प्रॉपर्टी है। इनके जरिए सरकार कमाई की तैयारी में हैं। इसके तहत नीति आयोग ने पुडुचेरी का होटल पुडुचेरी, भुवनेश्वर का होटल कलिंग, रांची का होटल रांची, पुरी का होटल नीलांचल, रुपनगर का होटल आनंदपुर साहेब, नई दिल्ली का होटल सम्राट और होटल अशोक और जम्मू का अशोक होटल मोनेटाइज करेगी।

किस तरह होगी कमाई

प्लान के अनुसार होटल पुडुचेरी अशोक को ज्वाइंट लीजिंग मॉडल पर, होटल कलिंग अशोक को ऑपरेट एंड मेंटनेस (O&M),होटल रांची अशोक और होटल नीलांचल का विनिवेश, होटल आनंदपुर साहेब का मालिकाना हक ट्रांसफर करने, दिल्ली के होटल अशोक को सब लीजिंग और होटल सम्राट के ऑपरेट एंड मेंटनेस (O&M)मॉडल और इसी तरह जम्मू के होटल अशोक ऑपरेट एंड मेंटनेस (O&M)मॉडल पर देने की संभावना तलाशी जा रही है।

ऐसे आएंगे 6 लाख करोड़

सेक्टर कमाई की उम्मीद (करोड़ रुपये) सेक्टर कमाई की उम्मीद (करोड़ रुपये)
सड़क     1,60,200     टेलिकॉम   35,100
रेलवे    1,52,496       वेयरहाउसिंग   28,900
पावर ट्रांसमिशन  45,200  माइनिंग    28,747
पावर जेनरेशन   39,832       एविएशन         20,782
प्राकृतिक गैस पाइपलाइन      24,462      बंदरगाह 12,828
प्रोडक्ट पाइपलाइन      22,504     स्टेडियम      11,450
शहरी रियल एस्टेट  15,000    

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर