अच्छी खबर: EPFO ने दिसंबर में जोड़े 14.6 लाख सदस्य, 16.4 फीसदी बढ़ी नई नौकरियां

बिजनेस
डिंपल अलावाधी
Updated Feb 21, 2022 | 12:15 IST

EPFO Subscribers: महाराष्ट्र, हरियाणा, गुजरात, तमिलनाडु और कर्नाटक राज्यों ने दिसंबर महीने के दौरान लगभग 8.97 लाख नए ग्राहक जोड़े, जो सभी आयु समूहों में कुल शुद्ध पेरोल जोड़ का लगभग 61.44 फीसदी है।

New Subscribers data new enrolments in December 2021
अच्छी खबर: EPFO ने दिसंबर में जोड़े 14.6 लाख सदस्य, 16.4 फीसदी बढ़ी नई नौकरियां (Pic: iStock) 
मुख्य बातें
  • ईपीएफओ से बाहर निकलने वाले सदस्यों की संख्या जुलाई 2021 से लगातार घट रही है।
  • दिसंबर 2021 में जोड़े गए कुल सदस्यों में महिलाओं की हिस्सेदारी 20.52 फीसदी रही।
  • ईपीएफओ सदस्यों को उनकी प्रॉविडेंट फंड, रिटायरमेंट पर पेंशन लाभ सहित कई और लाभ प्रदान करता है।

EPFO Subscribers: रिटायरमेंट फंड का प्रबंधन करने वाले निकाय कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने दिसंबर 2021 के महीने में 14.6 लाख नए सदस्य जोड़े। दिसंबर 2021 के महीने में नई नौकरियों में 16.4 फीसदी की वृद्धि हुई। 

अनंतिम आंकड़ों के अनुसार, जिसे बाद में संशोधित किए जाने की संभावना है, दिसंबर 2021 के महीने के दौरान 14.6 लाख नए ग्राहकों ने सरकार के रिटायरमेंट फंड निकाय में एनरोल किया, जबकि दिसंबर 2020 में 12.5 लाख अतिरिक्त सदस्य जुड़े थे।

अगले महीने होगा PF पर मिलने वाले ब्याज पर फैसला, क्या कर्मचारियों को तोहफा देगी सरकार?

श्रम मंत्रालय ने कहा कि नवंबर 2021 के मुकाबले दिसंबर 2021 में वास्तविक आधार पर ग्राहकों की संख्या में 19.98 फीसदी की वृद्धि दर्ज हुई है। नवंबर महीने में बनाए गए सदस्यों के लिए पहले जारी किए गए 13.95 लाख के अनंतिम अनुमानों को संशोधित कर 12.17 लाख कर दिया गया है।

9.11 लाख सदस्यों ने पहली बार किया नामांकन
दिसंबर महीने में जोड़े गए कुल 14.60 लाख शुद्ध ग्राहकों में से 9.11 लाख नए सदस्यों को पहली बार ईपीएफ और एमपी अधिनियम, 1952 के तहत नामांकित किया गया था। श्रम और रोजगार मंत्रालय के एक बयान के अनुसार, लगभग 5.49 लाख शुद्ध ग्राहक बाहर निकल गए लेकिन ईपीएफओ के साथ अपनी सदस्यता जारी रखने का विकल्प चुनकर ईपीएफओ में फिर से शामिल हो गए। 

EPFO के मेंबर हैं तो EDLI Scheme के बारे में जान लें, फ्री में मिलेगा 7 लाख रुपये का बीमा

22-25 वर्ष के आयु वर्ग में हुआ सबसे अधिक नामांकन
इस संदर्भ में आगे कहा गया कि 22 से 25 वर्ष के आयु वर्ग ने दिसंबर 2021 के दौरान 3.87 लाख के साथ सबसे अधिक शुद्ध नामांकन दर्ज किया। 18 से 21 आयु वर्ग ने लगभग 2.97 लाख शुद्ध नामांकन दर्ज किया। 18 से 25 वर्ष के आयु वर्ग ने दिसंबर 2021 में कुल नेट सब्सक्रीइबर एएडिएशन में लगभग 46.89 फीसदी का योगदान दिया है। इससे यह संकेत मिलता है कि पहली बार नौकरी करने वाले बड़ी संख्या में संगठित क्षेत्र के कार्यबल में शामिल हो रहे हैं।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर