क्या कोयले की कमी की वजह से त्योहारों में देश में होगा बिजली संकट?

बिजनेस
भाषा
Updated Sep 16, 2022 | 17:16 IST

जरूरत पड़ने पर और कोयले का आयात किया जा सकता है। बिजली सचिव ने कहा कि कोयले की कमी की वजह से भारत को बिजली संकट का सामना नहीं करना पड़ेगा।

No Electricity Crisis In this Festival season says Power Secretary
क्या त्योहारों में देश में होगा बिजली संकट? (Pic: iStock) 

नई दिल्ली। देश में बिजलीघरों में कोयला संकट (Coal Crisis) के कारण त्योहारों के दौरान बिजली संकट पैदा नहीं होगा। इसका कारण यह है कि अबतक दो करोड़ टन कोयला पहले ही आयात (Coal Import) किया जा चुका है। बिजली सचिव आलोक कुमार ने यह जानकारी दी। पिछले साल इसी समय तापीय बिजलीघरों में कोयले की कमी के कारण बिजली संकट का सामना करना पड़ा था। इसके बाद केंद्र ने आपूर्ति बढ़ाने और संकट से निपटने को लेकर कई कदम उठाये थे।

सम्मेलन 'इनसाइट 2022' के दौरान अलग से बातचीत में कुमार ने संवाददाताओं से कहा, 'कोयले की कमी के कारण इस बार त्योहारों के दौरान बिजली संकट पैदा नहीं होगा। हम चालू वित्त वर्ष में अबतक पहले ही दो करोड़ टन कोयला आयात कर चुके हैं। इसमें से 1.5 करोड़ टन का पहले ही उपयोग किया जा चुका है।'

क्या और कोयला होगा आयात?
यह पूछे जाने पर कि क्या और कोयला आयात किया जाएगा, उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर इसका आयात किया जाएगा। सरकार के इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने और चार्जिंग बुनियादी ढांचे के बारे में कुमार ने कहा कि सरकार जल्दी ही इलेक्ट्रिक वाहनों के तेजी से विनिर्माण और उसे अपनाने की योजना (FAME) को नया रूप देगी। इसमें ईवी चार्जिंग बुनियादी ढांचा स्थापित करने वाली कंपनियों को ट्रांसफॉर्मर जैसी बुनियादी सुविधाएं स्थापित करने वालों के लिये भुगतान करने को लेकर सब्सिडी देने का प्रावधान होगा।

सचिव ने इस बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि वितरण कंपनियां ईवी (Electric Vehicle) बुनियादी ढांचा स्थापित करने के लिये ट्रांसफॉर्मर जैसा बुनियादी ढांचा लगाती हैं। इसका उद्देश्य ईवी चार्जिंग स्टेशन को बिजली आपूर्ति करना है जिसकी लागत 5-6 लाख रुपये बैठती है।

इस काम के लिए कंपनियों को मिलेगी सब्सिडी
उन्होंने कहा, 'हम ईवी चार्जिंग बुनियादी ढांचा (EV Charging Infrastructure) लगाने वाली कंपनियों को सब्सिडी देंगे ताकि वे ट्रांसफॉर्मर जैसी ढांचागत सुविधाएं लगाने वाली वितरण कंपनियों को भुगतान कर सकें।' फिलहाल ईवी चार्जिंग स्टेशन लगाने वाली कंपनियों को ट्रांसफॉर्मर आदि के लिये भुगतान करना पड़ता है।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर