मोदी सरकार दे रही है 50,000 रुपए इनाम जीतने का मौका, बस बनाना होगा ये डिजाइन

मोदी सरकार ने वन नेशन-वन राशन कार्ड स्कीम का लोगो तैयार करने के लिए एक प्रतियोगिता शुरू किया है। जिसके जरिये आप 50 रुपए इनाम पा सकते हैं।

One Nation One Ration Card logo design Modi govt is giving a chance to win RS 50 thousand
वन नेशन-वन राशन कार्ड स्कीम के लोगो डिजाइन पर इनाम (तस्वीर-iStock)) 

मोदी सरकार ने एक प्रतियोगिता शुरू किया है, जिसके जरिये आप 50,000 रुपए तक नकद इनाम जीत सकते हैं। इसके लिए आपको घर बैठे एक लोगो डिजाइन करना होगा। अगर आपका डिजाइन सेलेक्ट हो गया तो आपको 50 हजार रुफे इनाम मिल जाएगा। आपको वन नेशन-वन राशन कार्ड स्कीम का लोगो तैयार करना होगा। लोगो डिजाइन करने के लिए 31 मई तक का समय दिया गया है। अगर आप डिजाइनिंग में महारत हासिल है तो आप इनाम जीत सकते हैं। 

इसके लिए सबसे पहले भारत सरकार के खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय द्वारा शुरू किए गए लोगो डिजाइन कांटेस्ट का हिस्सा बनना होगा।  इस ऑफर के तहत आपको वन नेशन-वन राशन कार्ड स्कीम का लोगो बनाकर तैयार करना है।  My Gov India ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। इसमें आप 31 मई 2021 तक आवेदन कर सकते हैं। इस प्रतियोगिता में जीतने वाले व्यक्ति को 50 हजार रुपये इनाम के तौर पर दिए जाएंगे। इसमें प्रथम पुरस्कार जीतने वाले को 50,000 रुपए के साथ ई-सर्टिफिकेट दिया जाएगा। वहीं, तीन प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार दिया जाएगा। इन सभी को ई-सर्टिफिकेट दिया जाएगा।

लोगो डिजाइन प्रतियोगिता में भाग लेने के लए ऐसे कराएं रजिस्ट्रेशन

  1. इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए आपको सबसे पहले myGov.in पोर्टल पर जाना होगा।
  2. कांटेस्ट में जाकर लॉग इन टू पार्टिसिपेट टैब पर क्लिक करना होगा।
  3. रजिस्ट्रेशन डिटेल भरनी होगी।
  4. रजिस्ट्रेशन होने के बाद भर सकते हैं।

वन नेशन-वन राशन कार्ड स्कीम के लोगो डिजाइन प्रतियोगिता में कोई भी भाग ले सकता है। कोई प्रतिभागी अधिकतम तीन बार भर सकता है। लोगो का फॉर्मेट जेपीईजी, बीएमपी या टीआईएफएफ में हाई रिजॉल्यूशन (600 डीपीआई) इमेज होना चाहिए। लोगो हिंदी या अंग्रेजी किसी भी भाषा में हो सकता है। लोगो के बारे में 100 शब्दों में बताना जरूरी है।
 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर