नई दिल्ली। भारत सरकार ने हाल ही में जनता को महंगे पेट्रोल और डीजल (Petrol and Diesel Price) से राहत दी थी। देश में पेट्रोल और डीजल की कीमत करीब 100 रुपये प्रति लीटर थी और इसी से जनता का हाल बुरा था। लेकिन आपको ये जानकर हैरानी होगी कि एक देश ऐसा भी है जहां भारत से चार गुना महंगा पेट्रोल मिल रहा है। जी हां, यहां एक लीटर पेट्रोल के लिए लोग 400 रुपये से भी ज्यादा पैसे चुका रहे हैं। डीजल का भी यही हाल है।
श्रीलंका में लोगों का हाल बुरा (Sri Lanka Economic Crisis)
हम बात कर रहे हैं श्रीलंका की। पड़ोसी देश श्रीलंका में 19 अप्रैल 2022 के बाद ईंधन की कीमतों में दो बार बढ़ोतरी हुई है, जिसके बाद वहां सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले ऑक्टेन 92 पेट्रोल की एक लीटर की कीमत 1.17 डॉलर यानी 420 रुपये हो गई है। डीजल की बात करें, तो इसकी कीमत 1.11 डॉलर यानी 400 रुपये प्रति लीटर है। यह अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है।
कैसे पता चलता है सोना शुद्ध है या नहीं?
श्रीलंका में क्यों इतने ज्यादा हैं ईंधन के दाम?
दरअसल श्रीलंका इस समय आर्थिक संकट से जूझ रहा है। मंगलवार को श्रीलंका में पेट्रोल की कीमत में 24.3 फीसदी और डीजल की कीमत में 38.4 फीसदी की बढ़ोतरी की गई। विदेशी मुद्रा भंडार की कमी की वजह से श्रीलंका भीषण आर्थिक संकट का सामना कर रहा है। इसकी वजह से पड़ोसी देश में यह बढ़ोतरी की गई थी।
मालूम हो कि भारत की प्रमुख तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) की श्रीलंकाई सहायक कंपनी लंका आईओसी ने भी वहां तेल की रिटेल कीमतों में वृद्धि की है। इस संदर्भ में एलआईओसी के सीईओ मनोज गुप्ता ने कहा कि, 'सिलोन पेट्रोलियम कॉरपोरेशन की बराबरी करने के लिए कीमतें बढ़ाई गई हैं।'
मोदी सरकार ने दिया तोहफा, अब कम हो जाएगी खाने के तेल की कीमत!
ईंधन खरीद के लिए भारत से मांगा लोन
हाल ही में श्रीलंका के मंत्रिमंडल ने पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स की खरीद के लिए भारतीय एक्जिम बैंक से 50 करोड़ डॉलर का लोन मांगने के प्रस्ताव को मंजूरी दी। ऊर्जा मंत्री कंचना विजेसेकेरा ने कहा कि श्रीलंका को तेल खरीदने के लिए पहले ही भारतीय एक्जिम बैंक से 50 करोड़ डॉलर और भारतीय स्टेट बैंक से 20 करोड़ डॉलर मिल चुके हैं।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।