Petrol-Diesel Rate Today, 25 April 2022: तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel Price) के रेट अपडेट कर दिए हैं। जनता को राहत देते हुए आज देश में पेट्रोल-डीजल के दाम में इजाफा नहीं हुआ है। ईंधन के दाम पिछले 19 दिनों से स्थिर हैं।
प्रमुख महानगरों में इतना है ईंधन का दाम
तेल विपणन कंपनियों (OMC) की नोटिफिकेशन के अनुसार, सोमवार को देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 105.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 96.67 रुपये प्रति लीटर है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 120.51 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 104.77 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता और चेन्नई में भी तेल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 115.12 रुपये प्रति लीटर है। वहीं डीजल 99.83 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। इसी तरह चेन्नई में पेट्रोल का दाम 110.85 रुपये प्रति लीटर और डीजल का दाम 100.94 रुपये प्रति लीटर है।
पेट्रोल-डीजल की कीमत में क्या-क्या है शामिल?
पेट्रोल और डीजल की कीमत में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य शुल्कों को जोड़ा जाता है। इन सबके बाद इसका दाम मूल भाव से लगभग दोगुना हो जाता है। इन्हीं मानकों के आधार पर पेट्रोल के रेट और डीजल के दाम तय किए जाते हैं।
कैसे चेक करें तेल के दाम?
आप हर दिन घर बैठे ही पेट्रोल और डीजल का रेट जान सकते हैं। इसके लिए आपको एक SMS करना होगा। इंडियन ऑयल के ग्राहक RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर भेज दें। बीपीसीएल के ग्राहक RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज दें। एचपीसीएल के ग्राहक HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज दें। इसके बाद आपको इसका दाम पता चल जाएगा।
कच्चे तेल की कीमत में गिरावट (Crude Oil Price)
कच्चे तेल की बात करें, तो ब्रेंट क्रूड ऑयल में 2.55 फीसदी की गिरावट आई है। इसका दाम 103.46 डॉलर प्रति बैरल हो गया है। वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट (WTI) की कीमत में भी गिरावट दर्ज की गई है। यह 2.66 फीसदी फिसलकर 99.31 डॉलर प्रति बैरल हो गया है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।