Petrol Diesel Price 29 March: पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफे का दौर जारी, दिल्ली में पेट्रोल 100 के पार

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में एक बार फिर इजाफा हुआ है। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत में 80 पैसे और डीजल में 70 पैसे की बढ़ोतरी हुई है। इसी तरह से मुंबई में 85 और 75 पैसे का इजाफा हुआ है।

Petrol Diesel Price hike, Petrol Price, Diesel Price,
Petrol Diesel Price Today: पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफे का दौर जारी 
मुख्य बातें
  • पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा
  • दिल्ली में पेट्रोल 100.21 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 91.47 रुपए प्रति लीटर
  • मुंबई में पेट्रोल की कीमत 115. 04 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 99.25 रुपए

Petrol Diesel Price Today: दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमत क्रमश: 100.21 रुपये प्रति लीटर और 91.47 रुपये प्रति लीटर है (क्रमशः 80 और 70 पैसे की वृद्धि)मुंबई में, पेट्रोल और डीजल की कीमतें प्रति लीटर 115.04 रुपये और 99.25 रुपये (क्रमशः 85 पैसे और 75 पैसे की वृद्धि) पर हैं। 28 मार्च, 2022 को  पेट्रोल की कीमत में आज दिल्ली में 30 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि हुई है जबकि डीजल की दर में 35 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि हुई थी।

क्रूड ऑयल की बढ़ती कीमतों का असर
पिछले हफ्ते की शुरुआत में मंगलवार और बुधवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 80-80 पैसे की बढ़ोतरी की गई थी। इसके अलावा शुक्रवार, शनिवार और रविवार को तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल के दाम में क्रमश: 80 पैसे, 80 पैसे और 50 पैसे की बढ़ोतरी की थी। क्रिसिल रिसर्च की रिपोर्ट के अनुसार नुकसान की भरपाई के लिए पेट्रोल-डीजल की कीमत में 15 से 20 रुपये का इजाफा करना होगा। 

शहर का नाम पेट्रोल रुपए प्रति लीटर डीजल रुपए प्रति लीटर
दिल्ली 100.21 91.47
मुंबई  115.04 99.25
कोलकाता 109.68 94.62
नोएडा 99.45 88.63
भोपाल 108.98 92.52
लखनऊ 96.87 88.42

क्रेडिट रेटिंग एजेंसी मूडीज ने हाल ही में अपनी एक रिपोर्ट में उल्लेख किया था कि ईंधन खुदरा विक्रेताओं IOC, BPCL और HPCL को नवंबर 2021 और मार्च 2022 के बीच राजस्व में कुल 19,000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था क्योंकि इस दौरान क्रूड के दाम बढ़ने के बावजूद तेल कंपनियों ने रेट नहीं बढ़ाए थे।

इन नंबरों पर जान सकते हैं ताजा कीमत
आपके शहर में पेट्रोल और डीजल के क्या दाम है इसकी जानकारी आप एक SMS के जरिए भी पा सकते हैं. इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। कोड आपको इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर मिलेगा।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर