Petrol-Diesel Rate Today, 2 April 2022: पेट्रोल-डीजल के दामों में फिर हुई बढोतरी, 12 दिन में 10वीं बार बढ़े रेट

बिजनेस
किशोर जोशी
Updated Apr 02, 2022 | 07:03 IST

Petrol and Diesel Price Today (आज का डीजल-पेट्रोल का रेट), 2 April 2022: दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 102.61 रुपये प्रति लीटर है जबकि डीजल 93.87 रुपये में उपलब्ध है। मुंबई में पेट्रोल 117.57 रुपये पर बिक रहा है, जबकि डीजल की कीमत 101.79 रुपये है।

Petrol-Diesel Rate Today:  2 April 2022
Petrol-Diesel Rate Today: 2 April 2022 
मुख्य बातें
  • तेल कंपनियों ने आज फिर बढ़ाए पेट्रोल औऱ डीजल के दाम
  • पेट्रोल और डीजल के दाम में आज भी 80 पैसे का इजाफा
  • पिछले 12 दिनों में लगातार 10वीं बार हुई है बढ़ोतरी

Petrol-Diesel Rate Today, 2 April 2022: लगातार सात दिनों तक बढ़ोतरी के बाद, शुक्रवार, 1 अप्रैल, 2022 को देश भर में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर रहीं थी लेकिन 2 अप्रैल को फिर से इनमें 80 पैसे की बढ़ोतरी हुई है। दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमत आज क्रमश: 102.61 रुपये प्रति लीटर और 93.87 रुपये प्रति लीटर (80 पैसे की वृद्धि) हो गई है। पेट्रोल तथा डीज़ल की कीमतें करीब साढ़े चार महीने तक स्थिर रहने के बाद 22 मार्च को बढ़ाई गई थीं। तब से दसवीं बार कीमतों में वृद्धि की गई है।

अन्य शहरों का हाल

सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम विपणन कंपनियों की तरफ से जारी मूल्य संबंधी अधिसूचना के मुताबिक, मुंबई में पेट्रोल और डीजल की कीमत प्रति लीटर क्रमश: 117.57 रुपये और 101.79 रुपये (85 पैसे की वृद्धि) हो गई है। चेन्नई में, पेट्रोल और डीजल की कीमत प्रति लीटर 108.21 रुपये और 108.21 रुपये (76 पैसे की वृद्धि) और कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 112.19 रुपये (84 पैसे की वृद्धि) और डीजल की कीमत 97.02 रुपये (80 पैसे की वृद्धि) तक पहुंच गई है। पिछले 12 दिनों में पेट्रोल और डीज़ल की कीमत में कुल 7.20 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है।

PNG Price Hike: महंगाई दर महंगाई का झटका, अब Delhi-NCR में पीएनजी के बढ़े दाम, 5.85 रुपये का हुआ इजाफा

विपक्ष हमलावर

तेल औऱ गैस की लगातार  बढ़ रही कीमतों के बीच विपक्ष सरकार पर हमलावर है। कांग्रेस ने गुरुवार को ही राजधानी दिल्ली में बड़ा विरोध - प्रदर्शन किया था। वहीं बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने देश में लगातार बढ़ रहे डीजल और पेट्रोल के दामों पर बृहस्पतिवार को चिंता जताई और कहा कि केन्द्र सरकार को इन्हें कम करने के लिए उचित कदम उठाने चाहिए । बसपा नेता ने ट्वीट किया, ‘‘देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव सम्पन्न होने के बाद अब तक उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश में डीजल और पेट्रोल के दाम कई बार बढ़ चुके हैं, जिनकी सीधी मार गरीब एवं मध्यम वर्ग पर पड़ रही है। केन्द्र सरकार इन्हें कम करने के लिए उचित कदम उठाये।

Industrial PNG Price Hike: औद्योगिक पीएनजी के दामों बढ़ने से बंद की कगार पर उद्योग-धंधे, बढ़ी उत्पादन लागत

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर