पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी, यहां जाने आप के शहर में क्या है भाव

बिजनेस
ललित राय
Updated Jun 13, 2020 | 10:28 IST

Petrol, Diesel Rate Today : पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है। शनिवार को भी इन दोनों ईंधन की कीमत में इजाफा किया गया।

petrol diesel price on saturday
पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी 
मुख्य बातें
  • पेट्रोल और डीजल की कीमतों में पिछले सात दिन से इजाफा
  • सात जून को 80 दिन बाद पेट्रोल और डीजल की कीमत में हुई बढ़ोतरी
  • पेट्रोल में अब तक 3.90 रुपए और डीजल में भी करीब चार रुपए की हो चुकी है बढ़ोतरी

नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी का सिलसिसा पिछले सात दिन से जारी है। शनिवार को देश के अलग अलग हिस्सों में क्या भाव है सबसे पहले यह जानना जरूरी है। नोएडा में पेट्रोल 77.04 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। इसमें शुक्रवार के मुकाबले 46 पैसे का इजाफा किया गया है। इसी तरह से डीजल 44 पैसा महंगा हुआ है और यह 67.04 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है

पेट्रोल और डीजल दोनों की कीमतों में करीब चार रुपए का इजाफा
पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव से पेट्रोल की कीमत में 59 से 61 पैसे और डीजल की कीमत में 50 से 60 पैसे का फर्क पड़ा है सात जून को पहली बार कीमतों में इजाफा किया गया था। अगर पिछले 6 दिन की बढ़ोतरी को देखें तो पेट्रोल की कीमत में 3.90 रुपए प्रति लीटर का इजाफा हुआ है तो डीजल की कीमत में 4 रुपए का। दिल्ली में पेट्रोल अब 75 रुपए से अधिक के भाव पर बिक रहा है तो डीजल की कीमत 73 रुपए से अधिक है। 

लेटेस्ट पेट्रोल, डीजल के भाव (प्रति लीटर)

शहर पेट्रोल की कीमत रुपए प्रति लीटर डीजल की कीमत रुपए प्रति लीटर
नई दिल्ली 75.16 रुपए 73.39 रुपए
मुंबई 82.10 रुपए 72.03 रुपए
कोलकाता 77.05 रुपए 69.23 रुपए
चेन्नई 78.99 रुपए 71.64 रुपए
नोएडा 77.04 रुपए 67.04 रुपए
बेंगलुरू 74.21 रुपए 69.28 रुपए
गुरुग्राम 77.59 रुपए 66.34 रुपए

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रूड ऑयल की कीमत में कमी
अगर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रूड ऑयल की कीमतों की बात करें तो इसमें .26 फीसद की गिरावट दर्ज की गई है। ब्रेंड क्रूड ऑयल की कीमत में .73 फीसद की गिरावट के साथ 63.50 डॉलर प्रति बैरल है। जबति वेस्ट टेक्सॉस में यह .80 फीसद की गिरावट के साथ 58.11 डॉलर प्रति बैरल है। बाजार के जानकारों का कहना है कि कोरोना वायरस की वजह से क्रूड ऑयल की कीमतों में करीब 40 फीसद की गिरावट दर्ज की गई।
 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर