PM Kisan Samman Nidhi Yojana: लेना चाहते हैं सालाना 6 हजार का लाभ, तो सरकारी ऐप के जरिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

बिजनेस
किशोर जोशी
Updated Sep 10, 2021 | 13:36 IST

PM kisan Samman Nidhi Yojana Registration, Apply Online: प्रधानमंत्री किसान योजना का लाभ उठाने के लिए आप मोबाइल ऐप के जरिए पंजीकरण कर सकते हैं और सीधे इस योजना के तहत 6 हजार रुपये सालाना का लाभ उठा सकते हैं।

PM kisan Samman Nidhi Yojana 2021: Registration Kaise Kare, Apply Online, How to Check Status, Beneficiary List
PM Kisan में APP के जरिए करें रजिस्ट्रेशन, मिलेंगे 6000 रु. 
मुख्य बातें
  • प्रधानमंत्री किसान योजना के तहत भारत सरकार देती सालाना 6 हजार रुपये
  • योजना के तहत तीन किस्तों में किसानों के खाते में पहुंचते हैं पैसे
  • सरकार के ऐप के जरिए कर सकते हैं आप पीएम किसान योजना के लिए पंजीकरण

PM kisan Samman Nidhi Yojana Registration: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत देश के करोड़ों किसान सालाना 6000 हजार रुपये का लाभा ले रहे हैं। योजना के लाभार्थियों की बात करें तो इनकी संख्या 14 करोड़ को पार कर गई है। फरवरी 2019 में शुरू की गई इस योजना का मकद छोटे और मछोले किसानों की आय बढ़ाने में मदद प्रदान करना था। पिछले महीने 9 अगस्त को ही पीएम मोदी ने किसान सम्मान निधि की नौंवी किस्त जारी की थी।

ऐसे करें ऐप डाउनलोड
योजना का लाभ उठाने के लिए आप अपने नजदीकी डाकघर पर जाकर सीएससी काउंटर पर जाकर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। इसके अलावा आप पीएम किसान निधि की वेबसाइट पर जाकर भी पंजीकरण करवा सकते हैं।  यदि आप एंड्रॉयड फोन यूज करते हैं तो Google Play Store में जाकर PM Kisan GoI Mobile App डाउनलोड कर सकते हैं। 

कैसे करें पंजीकरण

  • सबसे पहले न्यू रजिस्ट्रेशन वाले लिंक पर क्लिक करें।
  • उसके बाद आधार नंबर भरें और अपने राज्य का चुनाव करें।
  • इसके बाद इमेज कोड (कैप्चा कोड) डालें। जानकारी फिल करने के बाद आपको नाम, पता, बैंक खाता विवरण, IFSC कोड भरें।
  • इसके बाद आपको जमीन की डिटेल्स, जैसे खसरा नंबर वगैरह फिल करें।
  • सारी जानकारी भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें और आपका मोबाइल रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा।

आपको बता दें कि कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) को भी शुल्क के भुगतान पर योजना के लिए किसानों के पंजीकरण के लिए अधिकृत किया गया है। फारमर्स कॉर्नर पर दी गई उपरोक्त सुविधाएं सीएससी के माध्यम से भी उपलब्ध हैं। कृषि जनगणना 2015-16 के आधार पर, इस योजना के तहत लाभान्वित होने वाले कुल लाभार्थियों की संख्या 14 करोड़ है। पीएम-किसान पोर्टल में राज्य नोडल अधिकारी (एसएनओ) द्वारा पंजीकृत लाभार्थी 4 माह की अवधि से अपने लाभ के हकदार हैं।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर