PM Shram Yogi Mandhan Yojana: रोजाना 2 रुपये निवेश कर 36000 का फायदा पाने के लिए कैसे करें आवेदन? जानें प्रोसेस

बिजनेस
डिंपल अलावाधी
Updated Dec 30, 2021 | 16:23 IST

PM Shram Yogi Mandhan Yojana Registration Online: प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन एक सरकारी योजना है जो असंगठित श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करती है।

PM Shram Yogi Mandhan Yojana Registration Online
PM Shram Yogi Mandhan Yojana: कैसे करें प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के लिए आवेदन? (Pic: iStock) 
मुख्य बातें
  • योजना के तहत आप रोजाना सिर्फ 2 रुपये निवेश कर 36,000 रुपये की वार्षिक पेंशन पा सकते हैं।
  • यह योजना रिटायरमेंट के समय प्रोटेक्शन देती है।
  • पेंशनभोगी की मृत्यु पर उसके पति या पत्नी को 50 फीसदी पेंशन मिलती है।

PM Shram Yogi Mandhan Yojana Registration: प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना एक सरकारी योजना (Government scheme) है, जो असंगठित श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करती है। यह एक स्वैच्छिक और अंशदायी पेंशन योजना (Pension scheme) है जिसके तहत ग्राहक को 60 वर्ष की आयु प्राप्त करने के बाद 3000 रुपये प्रति माह की न्यूनतम सुनिश्चित पेंशन प्राप्त होगी और यदि ग्राहक की मृत्यु हो जाती है, तो लाभार्थी का पति या पत्नी 50 फीसदी पेंशन प्राप्त करने का हकदार होगा।

इस योजना के तहत रोजाना सिर्फ 2 रुपये निवेश कर आप 36,000 रुपये की वार्षिक पेंशन का फायदा उठा सकते हैं। इसके जरिए रिटायरमेंट (Retirement) के समय प्रोटेक्शन मिलती है।

PM Shram Yogi Mandhan Yojana: हर रोज दो रुपये निवेश कर पाएं 36000 रुपये की पेंशन, जानें पूरा प्लान

कौन कर सकता है आवेदन? (PM Shram Yogi Mandhan Yojana Eligibility)
प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना सिर्फ असंगठित कामगार (Unorganized Workers) के लिए है। इसके निए निवेश की आयु सीमा 18 से 40 साल होनी चाहिए। साथ ही आवेदक की मासिक आय 15000 रुपये या उससे कम होनी चाहिए। ध्यान रहे कि आवेदक संगठित क्षेत्र में कार्यरत (EPFO/NPS/ESIC के सदस्य) नहीं होना चाहिए। करदाता भी इस योजना के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं। आवेदक के पास आधार कार्ड (Aadhaar card) और IFSC के साथ जन धन खाता या बचत बैंक खाता होना चाहिए।

कैसे करें आवेदन? (How To Apply for PM Shram Yogi Mandhan Yojana)

  1. आवेदन के लिए सबसे पहले प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना की वेबसाइट (maandhan.in/sramyogi) पर जाएं।
  2. होम पेज पर 'Click Here to Apply Now' लिंक पर क्लिक करें।
  3. दो विकल्पों में से 'Self Enrollment' पर क्लिक करें।
  4. अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें और 'Proceed' पर क्लिक करें।
  5. आवेदक का नाम, ईमेल आईडी आदि दर्ज करें और कैप्चा कोड टाइप करें। 
  6. आपको भेजे गए OTP को दर्ज करें।
  7. आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और फॉर्म जमा करने के बाद इसे रेफरेंस के लिए प्रिंट करें।

e-SHRAM Card: सरकार दे रही है दो लाख रुपये का मुफ्त बीमा, साथ में मिलेंगे ढेरों फायदे, आप भी उठाएं लाभ

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर