PMGKAY: प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना क्या है? जानिए कैसे ले सकते हैं इसका लाभ

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना तहत नवंबर महीने तक करीब  80 करोड़ लोगों को प्रति महीन 5 किलो अतिरिक्त अनाज (गेहूं या चावल) मुफ्त में दी जाएगी।

PMGKAY: What is Pradhan Mantri Garib Kalyan Ann Yojana? Know how you can take Benefits of it
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना   |  तस्वीर साभार: BCCL
मुख्य बातें
  • प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना देश के गरीब परिवारों के लिए है।
  • महामारी के घोर संकट में गरीबों की थाली सूनी न रहे, इसके लिए यह योजना लाई गई।
  • करीब 80 करोड़ लाभार्थियों को प्रति माह 5 किलोग्राम का मुफ्त अनाज दिया जाता है।

कोरोनावायरस की दूसरी लहर से गरीबों को हुए आर्थिक नुकसान के बीच प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (PM Gareeb Kalyan Ann Yojana) के तहत मई और जून में 80 करोड़ लाभार्थियों को प्रति व्यक्ति 5 किलो अतिरिक्त अन्न (गेहूं या चावल) मुफ्त दी जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सात जून को इस योजना का विस्तार दीवाली यानी नवंबर 2021 तक करने का ऐलान किया। यह मुफ्त 5 किलो अनाज, राशन कार्ड पर मिलने वाले अनाज के कोटे के अतिरिक्त है। आइए जानते हैं। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना क्या है। इससे किसको फायदा हो सकता है।

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (PM Gareeb Kalyan Ann Yojana) क्या है?

इस योजना के तहत सरकार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2013 (एनएफएसए) के तहत कवर किए गए करीब 80 करोड़ लाभार्थियों को प्रति माह 5 किलोग्राम का मुफ्त खाद्यान्न आवंटित करती है। यह आवंटन एनएफएसए खाद्यान्नों के अतिरिक्त है। इस विशेष योजना के तहत करीब 80 करोड़ एनएफएसए लाभार्थियों को एनएफएसए की दोनों कैटेगरी के तहत कवर किया जा रहा है, अर्थात अंत्योदय अन्न योजना (एएवाई) और प्राथमिकता वाले परिवारों (पीएचएच) को NFSA के तहत नियमित मासिक पात्रता के अतिरिक्त 5 किलो प्रति व्यक्ति प्रति महीने मुफ्त खाद्यान्न (चावल/ गेहूं) का अतिरिक्त कोटा प्रदान किया जाता है। यह अनाज राशन कार्ड पर हर माह मिलने वाले राशन के अलावा होता है।

2020-21 के दौरान, भारत सरकार ने PMGKAY-I (अप्रैल-जून 2020) और PMGKAY-II (जुलाई-नवंबर 2020) की घोषणा की थी, जिसके तहत 104 LMT गेहूं और 201 LMT चावल, कुल 305 LMT खाद्यान्नों को FCI द्वारा सफलतापूर्वक  संबंधित राज्य / केंद्र शासित  सरकारों को आपूर्ति की गई थी। 

जिसके पास राशन कार्ड है उन्हें मिल सकता है लाभ

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत मुफ्त अनाज का फायदा उन लोगों को ही मिलेगा जिसके पास राशन कार्ड है। जिनके पास राशन कार्ड नहीं है वे इसका लाभ नहीं ले सकते हैं। राशन कार्डधारी राशन की दुकान से कार्ड पर निर्धारित अन्न के अलावा कार्ड में दर्ज परिवार के सदस्यों की संख्या के मुताबिक प्रति व्यक्ति 5 किलो गेहूं या चावल अतिरिक्त नवंबर तक प्राप्त कर सकते हैं। यानी कार्ड में परिवार के चार सदस्य के नाम हैं तो उन्हें अतिरिक्त 5X4=20 किलो अनाज मिलेगा।


 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर