PMGKP : पीएम  गरीब कल्याण पैकेज से 42 करोड़ लोगों को 53248 करोड़ रुपए की मदद, आपको मिला?

बिजनेस
भाषा
Updated Jun 03, 2020 | 18:51 IST

Pradhan Mantri Garib kalyan Package : प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज (पीएमजीकेपी) के तहत पीएम-किसान योजना, जनधन खातों, खाद्यान्न, एलीपीजी सिलेंडरों के जरिए गरीबों को 53,248 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता दी गई।

PMGKP : Financial assistance of Rs 53,248 crore to 42 crore poor under Pradhan Mantri Garib kalyan Package
PMGKP : 42 करोड़ लोगों को 53248 करोड़ रुपए की मदद 
मुख्य बातें
  • लॉकडाउन के बाद गरीबों को तत्काल राहत पहुंचाने के लिए सरकार ने राहत पैकेज का ऐलान किया था
  • 26 मार्च को 1.70 लाख करोड़ रुपए के राहत पैकेज की घोषणा की गई थी
  • पैकेज में गरीबों को मुफ्त अनाज, और महिलाओं, बुजुर्गों, किसानों को नकद सहायता उपलब्ध कराना शामिल है

नई दिल्ली : वित्त मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज (पीएमजीकेपी) के तहत करीब 42 करोड़ गरीबों को 53,248 करोड़ रुपए की वित्तीय सहायता उपलब्ध करायी गई है। सरकार ने कमजोर तबकों को कोविड-19 संकट से राहत देने के लिए 26 मार्च को 1.70 लाख करोड़ रुपए के राहत पैकेज की घोषणा की। पैकेज में गरीबों को मुफ्त अनाज, और महिलाओं, बुजुर्गों, किसानों तथा अन्य को नकद सहायता उपलब्ध कराना शामिल है। मंत्रालय ने कहा कि पैकेज के क्रियान्वयन पर केंद्र और राज्य सरकारें लगातार नजर रख रही हैं। बयान के अनुसार, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज के तहत करीब 42 करोड़ गरीब लोगों को 53,248 करोड़ रुपए की वित्तीय सहायता दी गई है। 

पीएम-किसान योजना, जनधन खातों में डाले गए रुपए

इस मामले में मंगलवार तक हुई प्रगति की जानकारी देते हुए कहा गया है कि पीएम-किसान योजना के तहत पहली अग्रिम किस्त के रूप में 8.9 लाभार्थियों को 16,394 करोड़ रुपए का भुगतान किया गया है। वहीं दो किस्तों में जनधन खाताधारकों को 20,344 करोड़ रुपए दिए गए हैं। इसके अलावा 2,814.5 करोड़ रुपए 2.81 करोड़ बुजुर्गों, विधवाओं और दिव्यांगों को वितरित किए गए। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज के तहत निर्माण क्षेत्र में लगे 2.3 करोड़ कामगारों को 4,312.82 करोड़ वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई गई है।

राज्यों ने उठाए 101 लाख टन खाद्यान्न

मंत्रालय के अनुसार अप्रैल के लिए अबतक 36 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने 101 लाख टन खाद्यान्न उठाए हैं। इन 36 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में अप्रैल महीने के लिए कुल 36.693 लाख टन अनाज का वितरण किया गया और 73.86 करोड़ लोगों को इसका लाभ हुआ। मई महीने में 35 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में 65.85 करोड़ लाभार्थियों के बीच 32.92 लाख टन अनाज वितरित किए गए। वहीं जून के लिए 17 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में 7.16 करोड़ लाभार्थियों के बीच 3.58 लाख टन अनाज वितरित किए गए हैं। मंत्रालय के अनुसार विभिन्न राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों को 5.06 लाख टन दाल भेजे गए हैं। इसमें से 1.91 लाख टन दाल का वितरण कुल 19.4 करोड़ लाभार्थी परिवारों में से 17.9 करोड़ परिवार को हुआ है।

9.25 करोड़ उज्ज्वला योजना एलपीजी सिलेंडर हुए बुक

इसके अलावा 9.25 करोड़ प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना एलपीजी सिलेंडर बुक कराए गए हैं और 8.58 करोड़ सिलेंडर लाभार्थियों को दिए गए है। मंत्रालय के अनुसार कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के 16.1 लाख सदस्यों ने ईपीएफओ खाते से ऑनलाइन निकासी का लाभ उठाया है। इसके तहत 4,725 करोड़ रुपए लाभार्थियों ने अपने खाते से निकाले। इसके अलावा 24 प्रतिशत ईपीएफ योगदान भी 59.23 लाख कर्मचारियों के ईपीएफ खाते में डाले गये हैं। इसके तहत कुल 895.09 करोड़ रुपये खाते में डाले गये हैं।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर