मई में बुनियादी उद्योगों का उत्पादन 18.1% बढ़ा, 13 महीने में सबसे ज्यादा

बिजनेस
भाषा
Updated Jun 30, 2022 | 23:44 IST

आठ बुनियादी उद्योगों का उत्पादन मई, 2022 के दौरान पिछले साल के तुलना में 18.1 प्रतिशत बढ़ा है। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, पिछले 13 महीने में इसमें सबसे अधिक वृद्धि हुई है।

Production of basic industries increased by 18.1% in May, highest in 13 months
उद्योगिक उत्पादन (तस्वीर-pixabay) 

नई दिल्ली : आठ बुनियादी उद्योगों का उत्पादन मई, 2022 के दौरान एक साल पहले के समान महीने की तुलना में 18.1 प्रतिशत बढ़ा है। बृहस्पतिवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, पिछले 13 महीने में इसमें सबसे अधिक वृद्धि हुई है। अप्रैल, 2022 में कोयला, कच्चा तेल, प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी उत्पाद, उर्वरक, इस्पात, सीमेंट और बिजली जैसे आठ बुनियादी क्षेत्रों के उत्पादन में 9.3 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी।

आंकड़ों के अनुसार, कोयला, कच्चा तेल, रिफाइनरी उत्पाद, उर्वरक, सीमेंट और बिजली का उत्पादन मई में क्रमश: 25.1 प्रतिशत, 4.6 प्रतिशत, 16.7 प्रतिशत, 22.8 प्रतिशत, 26.3 प्रतिशत और 22 प्रतिशत बढ़ा है।

इसके अलावा प्राकृतिक गैस और इस्पात उत्पादन की वृद्धि दर मई में घटकर क्रमश: सात और 15 प्रतिशत रह गई। मई, 2021 में प्राकृतिक गैस का उत्पादन 20.1 प्रतिशत और इस्पात का उत्पादन 55.2 प्रतिशत बढ़ा था।

कुल मिलाकर अप्रैल-मई 2022-23 के दौरान आठ बुनियादी उद्योगों उत्पादन 13.6 प्रतिशत बढ़ा है। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में बुनियादी उद्योगों का उत्पादन 36.3 प्रतिशत बढ़ा था।

इक्रा की मुख्य अर्थशास्त्री अदिति नायर ने कहा कि मई के लिए प्रमुख उद्योग क्षेत्रों में वृद्धि मजबूत रही। हालांकि, यह कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान के निचले आधार प्रभाव की वजह से है।

उन्होंने कहा कि अलग-अलग आंकड़ों में सालाना आधार पर वृद्धि में व्यापक सुधार आया है। निम्न आधार के कारण इसमें वृद्धि हुई है। जबकी कोयला क्षेत्र में रिकॉर्ड वृद्धि दर्ज की गई है।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर