नई दिल्ली: रेलवे ने सफर के दौरान यात्रियों को होने वाली असुविधा को दूर करने के लिए नया हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया है। इसके साथ ही रेलवे ने पुराने हेल्पलाइन नंबर बंद कर दिए हैं। रेलवे इन दिनों कई बड़े बदलाव कर रही है और अपनी सेवाओं को यात्रियों के लिए बेहतर बनाने की दिशा में काम कर रही है। रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर 182 को छोड़कर अन्य सभी नंबर बंद कर दिए हैं। बता दें कि 182 टोल फ्री आरपीएफ हेल्पलाइन नंबर है।
भारतीय रेलवे ने सभी हेल्पलाइन नंबर को एकीकृत कर सिर्फ एक हेल्पलाइन नंबर 139 में तब्दील कर दिया है। रेलवे के ये कदम यात्रियों को यात्रा के दौरान होने वाली असुविधा को ध्यान में रखते हुए उठाया है। खास बात ये है कि यात्रियों को अब अलग अलग शिकायतों के लिए अलग अलग नंबर याद रखने की आवश्यकता नहीं होगी।
उपरोक्त दिए गए सभी नंबर को बंद कर रेलवे ने सिर्फ एक नंबर 139 जारी किया है। ये हेल्पलाइन नंबर 12 भाषाओं में उपलब्ध है। यह आईवीआरएस यानी इंटरएक्टिव वॉयस रिस्पॉन्स सिस्टम पर आधारित सेवा है, इसलिए कॉल करने के लिए स्मार्टफोन आवश्यक नहीं होगा। किसी भी फोन के जरिए इस नंबर पर कॉल की जा सकती है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।